मणिपुर में हुए महिलाओं पर अत्याचार को लेकर श्रमजीवी संघटना का मूक प्रदर्शन

मणिपुर में हुए महिलाओं पर अत्याचार को लेकर श्रमजीवी संघटना का मूक प्रदर्शन

आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग

भिवंडी – मणिपुर में 2 महिलाओ को नग्न घुमाने एवम शारीरिक अत्याचार की घटना प्रकाश में आने पर समूचे देश के लोग आक्रोशित हैं। भिवंडी में श्रमजीवी संघटना महिला पदाधिकारी के नेतृत्व में मूसलाधार बारिश में भी हाथ पर काला पट्टी बांधकर मणिपुर एवम सातारा में महिला पर हुए अत्याचार का विरोध करते हुए मूक मोर्चा निकाला। उक्त अवसर पर श्रमजीवी संघटना राज्य उपाध्यक्ष दत्तात्रय कोलेकर, जिला महिला उपाध्यक्षा जया पारधी, संगिता भोमटे, तालुका अध्यक्ष सागर देसक, सुनिल लोणे, पदाधिकारी आशा भोईर, मोतीराम नामकुडा, तानाजी लहांगे, कविता कदम, प्रदीप चौधरी, नारायण जोशी, मुकेश भांगरे, जयेंद्र गावित सहित भारी संख्या में महिलाएं शामिल थीं। महिलाओं ने अपने हाथ पर काली पट्टी बांधकर अमानवीय घटना का कड़ा निषेध करते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नाम निवेदन तहसीलदार अधिक पाटील को देकर आरोपी को फांसी की सजा एवम पीड़ित को न्याय की फरियाद की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Right Menu Icon
%d bloggers like this: