पालघर एंटी करप्शन की कार्रवाई, धर दबोची गयी महिला पुलिस हवालदार 

Spread the love

पालघर एंटी करप्शन की कार्रवाई, धर दबोची गयी महिला पुलिस हवालदार 

अजहर शेख : संवाददाता 

वसई ; घूसखोरी के मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम पूरी तरह से एक्टिव हो चुकी है, जिसका उदाहरण पिछले दिनों देखा गया है,इसी क्रम में पालघर एंटी करप्शन ब्यूरो ने विरार पुलिस स्टेशन में रेड कर, एक महिला पुलिस हवालदार को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा, और उसके खिलाफ केस दर्ज कर आगे की विवेचना कर रही है। बातदे कि पिछले दिनों ठाणे एंटी करप्शन ने तुलिंज थाने में कार्यरत पीएसआई रामचंद्र दत्तात्रय शेंडगे के खिलाफ 1 लाख रुपये रिश्वतखोरी का केस दर्ज करवाया था। बताया गया है कि शिकायतकर्ता (उम्र 53 वर्ष) द्वारा अपने ही भाई के खिलाफ दर्ज किए गए अभ्यारोप्य अपराध में, चूंकि दोनों भाइयों का आपसी समझौता हो गया है, इसलिए शिकायतकर्ता को आगे कोई कार्रवाई नहीं करनी चाहिए का अनुरोध किया, महिला पुलिस हवालदर ने शिकायतकर्ता से 1500 रुपये की रिश्वत की मांग की ताकि कोई निवारक कार्रवाई न की जा सके और मामले को थाने में ही निपटाया जा सके।सत्यापन के बाद समझौते के दौरान 1000 रुपये रिश्वत की मांग की गई,लेकिन शिकायतकर्ता को रिश्वत नही देनी थी, इसलिए उसने पालघर एंटी करप्शन में शिकायत दर्ज कराया।जिंसके बाद 19 मई को पालघर एंटी करप्शन की टीम ने जाल बिछाया और महिला पुलिस हवालदार समिक्षा संतोष मोहिते को 1000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा लिया।यह कार्रवाई नवनाथ जगताप (पुलिस उप अधीक्षक), स्वपन बिश्वास (पुलिस निरीक्षक),पोहवा/अमित चव्हाण, नितीन पागधरे, नवनाथ भगत, संजय सुतार, विलास भोये, योगेश धारणे, दिपक सुमडा व मपोना/स्वाती तारवी ने की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Right Menu Icon