रविवार को डोंबिवली में शासन आपल्या दारी कार्यक्रम का आयोजन

Spread the love

रविवार को डोंबिवली में शासन आपल्या दारी कार्यक्रम का आयोजन

सीएम और डिप्टी सीएम रहेंगे मौजूद

केडीएमसी आयुक्त डॉ.इंदुराणी जाखड़ ने दी जानकारी

आकीब शेख

कल्याण – आगामी 3 मार्च को डोंबिवली के कोलेगांव में शासन आपल्या दारी अर्थात शासन आपके द्वार कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जाएगा, जिसमें राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार के अलावा केंद्रीय मंत्री कपिल पाटील, ठाणे के पालकमंत्री शंभुराज देसाई, लोक निर्माण मंत्री रविंद्र चव्हाण, सांसद डॉ.श्रीकांत शिंदे इत्यादि उपस्थित रहेंगे ऐसी जानकारी कल्याण-डोम्बिवली महानगर पालिका की आयुक्त डॉ.इंदुराणी जाखड़ ने दी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में आयुक्त जाखड़ ने बताया कि केडीएमसी क्षेत्र में 29 जनवरी 2024 से 29 फरवरी 2024 तक शासन आपके द्वार अभियान के तहत संपन्न 42 शिविरों में लगभग 22 हजार 54 लाभार्थियों ने इन योजनाओं का लाभ उठाया है। उन्होंने लाभार्थियों से अपील की है कि वे बड़ी संख्या में शासन आपके द्वार अभियान में भाग लेकर सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं।

ऑनलाइन तरीके से होगा विकासकार्यों लोकार्पण-

3 मार्च को होने वाले कार्यक्रम के दौरान कल्याण पश्चिम के गोल्डन पार्क में वरिष्ठ निरुपणकार तीर्थरूप डॉ.नानासाहेब धर्माधिकारी सब्जी मंडई का उद्घाटन और उम्बरडे में पुस्तकालय और पाठ्यपुस्तक का उद्घाटन मुख्यमंत्री एकनाथजी शिंदे के हाथों से ऑनलाइन किया जाएगा। इससे पहले दोपहर 1 बजे डोंबिवली में मुख्यमंत्री शिंदे के शुभ हाथों से कैंसर अस्पताल का भूमिपूजन संपन्न होगा। साथ ही मछली बाजार डोंबिवली (पश्चिम) का ऑनलाइन भूमिपूजन, आयरे गांव, डोंबिवली पूर्व में महाराष्ट्र भूषण नानासाहेब धर्माधिकारी सभागार का ऑनलाइन भूमिपूजन, शास्त्रीनगर अस्पताल मेबपोस्टमार्टम केंद्र व नवजात शिशुओं के लिए एनआईसीयू का ऑनलाइन लोकार्पण, सुनीलनगर में लाइब्रेरी का लोकार्पण मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के शुभ हाथों से होने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Right Menu Icon