ग्रामपंचायत काल्हेर द्वारा आभा कार्ड पंजीकरण कार्यक्रम की शुरुआत

Spread the love

ग्रामपंचायत काल्हेर द्वारा आभा कार्ड पंजीकरण कार्यक्रम की शुरुआत

पूर्व सरपंच योगिता म्हात्रे, पूर्व उपसरपंच भरत पाटिल और मौजूदा उपसरपंच दयानन्द म्हात्रे ने किया शुभारंभ 

योगेश पाण्डेय – संवाददाता 

भिवंडी – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर पुरे ठाणे शहर में स्वछता पखवाड़ा चल रहा है। इसी कड़ी में रविवार को काल्हेर में केंद्र सरकार द्वारा जन आरोग्य मिशन के तहत शुरू किये गए आयुष्मान भारत योजना कार्ड पंजीकरण का कार्यक्रम चलाया गया।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत दिग्विजय सोसाइटी समेत आसपास के क्षेत्र वासियों के लिए आभा कार्ड पंजीकरण किया गया। वार्ड क्रमांक 4 की पूर्व सरपंच योगिता म्हात्रे, पूर्व उपसरपंच भरत जयवंत पाटिल और उपसरपंच दयानन्द भंडारी के नेतृत्व में 500 से अधिक सभी वर्ग के नागरिकों का आभा कार्ड पंजीकरण किया गया।

ग्रामपंचायत द्वारा किये गये इस कार्य को स्थानीय ग्राम वासियों ने भारी प्रतिसाद दिया है। उपसरपंच दयानन्द भंडारी ने कहा कि इस जन आरोग्य के माध्यम से आम जनता को 5 लाख तक की वैधकीय सुविधाएँ प्रदान की जाएंगी साथ ही प्रधानमंत्री द्वारा स्वस्थ्य भारत मिशन का सपना साकार किया जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Right Menu Icon