30 सितंबर से एनसीपी शरद पवार गुट का ‘शरद संपर्क अभियान’

Spread the love

30 सितंबर से एनसीपी शरद पवार गुट का ‘शरद संपर्क अभियान’

ठाणे जिले में संगठन को मजबूत बनाने की कवायद

कल्याण और भिवंडी लोकसभा पर शरद गुट की नजर

आकीब शेख

कल्याण – बुधवार को कल्याण में एक प्रेस वार्ता के दौरान एनसीपी शरद पवार गुट के मुख्य प्रवक्ता महेश तपासे ने कहा कि कल्याण और भिवंडी लोकसभा क्षेत्र में ‘शरद संपर्क अभियान’ चलाया जाएगा। यह अभियान 30 सितंबर को मुरबाड में और 1 अक्टुबर को वैसाखरे से शुरू किया जाएगा। इस अभियान के जरिए एनसीपी प्रमुख शरद पवार के विचारों को लोगों तक पहुंचाने और उसके जरिए जिला परिषद और पंचायत समिति के सदस्यों के अलावा गांव के सदस्यों, पूर्व सरपंचों सहित पार्टी के वफादार कार्यकर्ताओं को जोड़ने का काम किया जाएगा। बतादें कि हाल ही में विधायक रोहित पवार और पार्टी के प्रवक्ता महेश तपासे ने कल्याण ग्रामीण, कल्याण पश्चिम विधानसभा और भिवंडी क्षेत्र का दौरा किया था। रोहित पवार के दौरे के बाद यहां के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है, जिसको लेकर एनसीपी के कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं। बतादें कि आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एनसीपी ने ठाणे जिले के शहरी व ग्रामीण भागों में पार्टी को मजबूत बनाने के लिए कमर कस ली है। उसी के तहत ‘शरद संपर्क अभियान’ चलाए जाने की घोषणा की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Right Menu Icon