ब्यूटीशियन महिलाओं ने दुल्हन के पर्स से निकाले रुपये और गहने
नियत खराब होने पर की चोरी
डोंबिवली पुलिस ने किया दोनों को गिरफ्तार
कल्याण – डोंबिवली में एक सगाई कार्यक्रम में दुल्हन के गहने और रुपये चोरी कर फरार हुई दो ब्यूटीशियन महिलाओं को डोंबिवली की रामनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कल्पना राठोड़ और अंकिता परब यह पकड़ी गई महिलाओं के नाम हैं। डोंबिवली पुलिस के अनुसार मुंबई के मुलुंड की रहने वाली पूजा गुप्ता की सगाई 15 अगस्त को डोंबिवली के सोनल हॉल में थी। दुल्हन के मेकअप के लिए कल्पना और अंकिता इन दो ब्यूटीशियन को बुलाया गया था। दूल्हा और दुल्हन के परिवार सगाई की रसम में व्यवस्त थे। एक कमरे में दुल्हन का पर्स रखा हुआ था जिसमें नकद रुपये और सोने के आभूषण मौजूद थे। पैसे और आभूषणों से भरा पर्स देखकर दोनों की आंखे चार हो गई और मौका पाकर उन्होंने पर्स में से रुपये व आभूषण चुरा लिए। हालांकि उनकी यह हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसके बाद डोंबिवली की रामनगर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।