डुप्लीकेट चाबी के जरिए घर में चोरी करने वाली महिला गिरफ्तार
कल्याण – डुप्लीकेट चाबी के जरिए घर में प्रवेश कर नकद और आभूषण लेकर फरार हुई एक महिला को डोंबिवली की रामनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके पास से 2 लाख 55 हजार रुपये का माल बरामद किया है। महिला का नाम सीमा उर्फ नेहा ढोलम (41) बताया गया है। पुलिस के अनुसार सीमा राजाजी पथ स्थित मैत्री नगभांगन बिल्डिंग के फ्लैट में घर काम करती थी। महिला ने मौका पाकर ताले की डुप्लीकेट चाबी बनाली थी। पुलिस के मुताबि 12 अगस्त 2022 को घर के लोग बाहर गए हुए थे। तभी नकली चाबी के जरिए घर में प्रवेश कर महिला ने नकद रुपये और सोने के आभूषण चुरा लिया। घटना की सूचना मिलने के बाद रामनगर पुलिस केस की जांच में जुटी थी। सीसीटीवी और वॉचमैन से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने सीमा उर्फ नेहा ढोलम को गिरफ्तार कर उसके पास से सोने का हार, रोज गोल्ड की अंगूठी, नकद रुपये आदि कीमती सामान बरामद किया है।