ठाणे जिला माहिती अधिकारी पद पर मनोज सानप की नियुक्ति
ठाणे । जिला माहिती अधिकारी पद का कार्यभार मनोज शिवाजी सानप ने 18 जुलाई से जिला माहिती अधिकारी नंदकुमार वाघमारे से स्वीकार किया। सानप प्रशासनिक सेवा में 1999 से कार्यरत है और 2026 से जिला माहिती के पद पर सेवा करते आज तक चले आ रहे हैं। उन्होंने ने जनसंपर्क विभाग मंत्रालय मुंबई में लोकराज्य (वितरण), महान्यूज, वृत्त, आस्थापना, लेखा शाखा, अधिपरीक्षक पुस्तक व प्रकाशन आदि जगहों पर कार्यरत रहे हैं। इसके अलावा जलगांव, उस्मानाबाद, बीड, लातूर, रत्नागिरी, रायगढ़ जिला माहिती पद पर कार्य किया है और सांस्कृतिक संचालन के सहायक पदपर भी कार्य किया है।