कलवा स्थित टाकोली मोहल्ले की नौ मंजिला ईमारत में लगी आग। अग्निसमन दल ने एक घंटे में पाया काबू, किसी के हताहत होने की खबर नहीं
योगेश पाण्डेय – संवाददाता
ठाणे : बुधवार शाम को कलवा स्थित टाकोली मोहल्ले की एक नौ मंजिला इमारत के बिजली मीटर में तकनीकी खराबी के कारण आग लगने की बात खबर सामने आई है। इमारत में 30 से 35 निवासी फंसे हुए थे, जिन्हे दमकल कर्मियों ने सुरक्षित बचा लिया। करीब एक घंटे बाद आग पर काबू पा लिया गया।
मकुबा हाइट्स नामक नौ मंजिला ईमारत टाकोली मोहल्ले में स्थित है। यहां बुधवार दोपहर करीब तीन बजे बिजली मीटर में तकनीकी खराबी के कारण अचानक आग लग गई। इस बीच धमाकों की आवाज भी सुनी गई। इमारत के कुछ निवासी छत पर थे और कुछ नागरिक अपने घरों में ही फंस गये। घटना की जानकारी मिलते ही ठाणे महानगर पालिका के अग्निशमन विभाग की टीम ने सभी नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाला। एक घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया गया तथा किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।