डोंबिवली एमआईडीसी में मजदूरों की सुरक्षा राम भरोसे ?

Spread the love

डोंबिवली एमआईडीसी में मजदूरों की सुरक्षा राम भरोसे ?

दो घटनाओं में दो मजदूरों की दर्दनाक मौत

मजदूरों की सुरक्षा को लेकर बड़ी लापरवाही

आकीब शेख

कल्याण – डोंबिवली एमआईडीसी की दो अलग-अलग कंपनियों में दो मजदूरों की मौत की खबर सामने आई है। एक कंपनी में केमिकल ब्लास्ट होने से मजदूर की मौत हो गई, तो दूसरी कंपनी में बढ़ती भयंकर गर्मी ने एक मजदूर की जान ले ली। इन घटनाओं से डोंबिवली एमआईडीसी परिसर की कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारियों की सुरक्षा का सवाल फिर एक बार खड़ा हो गया है।

जानकारी के मुताबिक एमआईडीसी फेज-1 में स्थित कलिक्स केमिकल्स फार्मासिटिकल लिमिटेड कंपनी में आज दोपहर के समय केमिकल का ब्लास्ट हुआ इस घटना में संतोष खांबे नामक कामगार की मौके पर ही मौत हो गई। आगजनी की सूचना मिलते ही दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया।

बढ़ती गर्मी ने ली जान-

दूसरी घटना शीलरोड के नवरंग नाका पर स्थित श्रीजी लाइफस्टाइल कंपनी में हुई। जहां भयंकर गर्मी में पवन सिंह नामक मजदूर कंपनी में काम कर रहा था। अचानक उल्टी होने से उसकी तबीयत खराब हो गई। तबीयत बिगड़ने पर पवन को फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पवन की मौत के बाद परिजनों ने मुआवजे की मांग की है। मानपाडा पुलिस ने दोनों घटनाओं का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू की है।

मजदूरों के साथ होता है अन्याय-

आमतौर पर ऐसी घटनाओं में मजदूरों के साथ अन्याय होता है। डोंबिवली एमआईडीसी में आए दिन ब्लास्ट, आगज़नी और जहरीले केमिकल के रिसाव की वजह से मजदूरों को अपनी जान गंवानी पड़ती है, लेकिन मजदूरों की सुरक्षा को लेकर ना तो यूनियन गंभीर है और ना ही कंपनी व्यवस्थापन कोई ठोस उपाय कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Right Menu Icon