पेंशन के लिए पत्नी ने पति को जलाया, इलाज के दौरान हुई मौत
पत्नी गिरफ्तार, उसके दो साथियों की तलाश में जुटी पुलिस
कोलसेवाडी थाना क्षेत्र के विजयनगर परिसर की घटना
आकीब शेख
कल्याण – कल्याण पूर्व के विजयनगर में रहने वाली एक महिला ने पेंशन के पैसों के लिए अपने 61 वर्षीय पति को जलाकर मारने की कोशिश की। घायल व्यक्ति को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन आज उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है। मृतक का नाम हरिश्चंद्र काशीनाथ पावर है। उनकी मौत की खबर से विजयनगर परिसर में सनसनी मच गई है। वहीं कोलसेवाड़ी पुलिस ने पत्नी अश्विनी पवार को गिरफ्तार कर लिया है। अश्विनी कल्याण पूर्व की एक स्कूल की प्रिंसिपल है। इस कांड में पत्नी के साथ उसकी बेटी के दो दोस्त भी शामिल हैं, जिन्हें पुलिस तलाश कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कल्याण पूर्व विजयनगर के विशालनगरी के निवासी हरिश्चंद्र काशीनाथ पवार को 8 दिसंबर की रात उनके आवास पर दो लोगों ने आग लगा दी। घायल होने पर उन्हें नवीमुंबई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
पेंशन को लेकर पत्नी से था विवाद-
पुलिस ने बताया कि मृतक का अपनी पत्नी से पेंशन के पैसों को लेकर विवाद हुआ था। पत्नी की बेटी के दो दोस्त अक्सर उनके घर आते थे, जिसपर पति ने आपत्ति जताते हुए दोनों युवकों को अपने घर आने से मना कर दिया। जिससे पत्नी और अधिक भड़क उठी और उसने बेटी के दोनों दोस्तों के साथ मिलकर पेंशन के लिए अपने पति की हत्या करने की खौफनाक साजिश रची।
ज्वलनशील पदार्थ डालकर जलाया-
पुलिस ने बताया कि महिला ने 8 दिसंबर की रात को अपनी बेटी के दोनों दोस्तों को बुलाया। इसके बाद दोनों ने महिला के पति पर ज्वलनशील पदार्थ डाला और महिला ने उसे आग लगा दी। जब पति दर्द से चिल्लाने लगा, तो पड़ोसियों ने मौके पर पहुंचकर तुरंत आग बुझाई और पीड़ित को अस्पताल पहुंचाया। साथ ही घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। लगभग दो दिन इलाज के बाद आज हरिश्चंद्र पवार की मौत हो गई है। इस घटना में कोलसेवाडी पुलिस ने हरिश्चंद्र की पत्नी अश्विनी को गिरफ्तार कर अन्य दो आरोपियों की तलाश शुरू करदी है। साथ ही पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि हरिश्चंद्र के शरीर पर कौन सा ज्वलनशील पदार्थ डाला गया था।