स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार
मैनेजर गिरफ्तार, मालिक की तलाश में जुटी मानपाडा पुलिस
आकीब शेख
डोंबिवली – स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार के धंधे का पर्दाफाश करते हुए मानपाडा पुलिस ने स्पा सेंटर के मैनेजर को गिरफ्तार किया है। मौके से 5 महिलाओं को मुक्त कराया गया। मानपाडा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डोंबिवली पूर्व के पेंढारकर कॉलेज परिसर में आर्केडिया इमारत में चलाए जा रहे ऑर्चिड स्पा सेंटर में अनैतिक कार्य किए जाने की गोपनीय सूचना पुलिस को मिली थी। सूचना के आधार पर गुरुवार शाम पुलिस की टीम ने स्पा सेंटर पर छापा मारा। पुलिस की कार्रवाई से मसाज पार्लर की आड़ में चलने वाले देह व्यापार का भंडाफोड़ हुआ। तलाशी लेने पर वहां से कई आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद हुईं। इस पर पुलिस टीम ने स्पा सेंटर के मैनेजर नितिन भुवड को गिरफ्तार कर लिया। जबकि स्पा सेंटर का मालिक मुकुंद वाघमारे फरार बताया जा रहा है, उसकी तलाश में पुलिस की टीम कई जगहों पर दबिश दे रही है। पुलिस के मुताबिक ऑर्चिड स्पा सेंटर के मालिक मुकुंद वाघमारे और मैनेजर नितिन भुवड ने महिलाओं को रुपयों का लालच देकर अपने स्पा सेंटर में जिस्मफरोशी का काम करवा रहे थे। मसाज के लिए पार्लर में आने वाले ग्राहकों को एक्स्ट्रा सर्विस के बारे में बताया जाता था। बदले में उनसे ज्यादा पैसे लिए जाते थे। पुलिस ने मैनेजर को गिरफ्तार कर महिलाओं को देह व्यापार के दलदल से मुक्त कराया है। वहीं पुलिस की टीम स्पा के मालिक की तलाश में जुटी हुई है।