दिशा सालियन मामले में आदित्य ठाकरे से होगी पूछताछ? उद्धव गुट को तगड़ा झटका देने की तैयारी में सरकार
विधानसभा के शीतकालीन सत्र में एसआईटी जाँच को मिल सकती है मंजूरी। पिछले सत्र में उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने रखी थी बात
योगेश पाण्डेय – संवाददाता
मुंबई – राज्य विधानमंडल का शीतकालीन सत्र गुरुवार से शुरू हो गया है, उम्मीद है कि दिशा सालियन आत्महत्या मामले में शिवसेना युबीटी नेता आदित्य ठाकरे की जांच विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा कराये जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक सत्र के दौरान राज्य सरकार की ओर से विशेष जांच टीम को लेकर घोषणा की जा सकती है। इस मामले में भाजपा नेता पहले से ही आदित्य ठाकरे और उनके कुछ करीबियों पर आरोप लगाते रहे हैं। दिशा सालियान मौत मामले में नारायण राणे और नितेश राणे ने आदित्य ठाकरे पर गंभीर आरोप लगाए थे। इसलिए सूत्रों का अनुमान है कि इस मामले में एसआईटी आदित्य ठाकरे से पूछताछ कर सकती है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के नेतृत्व में यह एसआईटी टीम दिशा सालियान मौत मामले की ही जांच करेगी। अगर एसआईटी आदित्य ठाकरे को पूछताछ के लिए बुलाती है तो ठाकरे समूह की प्रतिक्रिया देखनी होगी। हालांकि अगर एसआईटी आदित्य ठाकरे की जांच करती है तो शीतकालीन सत्र में ठाकरे गुट के लिए दुविधा की स्थिति पैदा होने की संभावना है।
राज्य के गृह मंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने नागपुर के पिछले शीतकालीन सत्र में इस मामले की एसआईटी जांच के आदेश दिये थे। दिशा सालियान की मौत के मामले में आख़िर कहां थे आदित्य ठाकरे? यह भी सवाल उठाया गया। दिशा सालियान मामले में बभाजपा नेता नारायण राणे और नितेश राणे लगातार आदित्य ठाकरे पर आरोप लगाते रहे हैं। इस बीच दिशा सालियान के माता-पिता ने राणे पिता-पुत्र के खिलाफ मानहानि की शिकायत भी दर्ज कराई, इसके बाद नारायण राणे को पूछताछ के लिए मालवणी पुलिस स्टेशन बुलाया गया था।
दिशा सालियान मौत मामले में नारायण राणे ने कई प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आदित्य ठाकरे पर गंभीर आरोप लगाए। दिशा सालियान की आत्महत्या 8 जून को और सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या 13 जून को हुई थी। नारायण राणे ने कहा कि हमारे बयान के बाद मुझे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का फोन आया, और कहा गया कि यह मत कहो कि यह किसी मंत्री की कार थी, आपके भी बच्चे हैं। मैंने अपने उत्तर में यह कहा था लेकिन यह वाक्य उत्तर से हटा दिया गया है। राणे ने यह भी आरोप लगाया कि दिशा सालियान की केस फाइल बंद की जा रही है और यह सरकार अपराधियों को बचा रही है।