तीन राज्यों में कांग्रेस की हार 2024 के लिए शुभ संकेत – उद्धव ठाकरे 

Spread the love

तीन राज्यों में कांग्रेस की हार 2024 के लिए शुभ संकेत – उद्धव ठाकरे 

भाजपा की जीत पर विचार व्यक्त करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा 2018 में तीन राज्यों की जीत ने कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में हराया 

योगेश पाण्डेय – संवाददाता 

मुंबई – तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने सफलता हासिल की जबकि कांग्रेस केवल एक राज्य में ही बहुमत जुटा पायी। भाजपा की जीत पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शिवसेना युबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा है कि कांग्रेस की हार से भले ही दुख हुआ लेकिन यह हार 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए शुभ संकेत है। उद्धव ठाकरे ने भरोसा जताया कि जनता INDIA अलायन्स को सत्ता जरूर सौंपेगी। एक कार्यक्रम में बोलते हुए उद्धव ठाकरे ने चार राज्यों के विधानसभा चुनावों में जीत के लिए भाजपा का उल्लेख किये बिना अपने सभी उम्मीदवारों को बधाई दी है। साथ ही कांग्रेस को तेलंगाना में सत्ता हासिल करने पर भी बधाई दी। राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार पर उद्धव ठाकरे ने कहा कि हम लड़ेंगे और देश को बचाएंगे। कांग्रेस ने पिछला विधानसभा का चुनाव राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में जीता था, लेकिन लोकसभा का चुनाव हार गई थी, इसलिए ये विधानसभा चुनाव की हार हमारे लिए 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए शुभ संकेत है।

वहीं रविवार को चुनाव परिणाम के बाद शिवसेना युबीटी सांसद संजय राऊत ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि यदि कांग्रेस ने INDIA अलायन्स के घटक दलों के साथ मिलकर मध्य प्रदेश का चुनाव लड़ा होता तो स्थिति कुछ और होती। राऊत ने यह भी कहा कि कांग्रेस को अपने दृष्टिकोण पर फिर से विचार करना चाहिए और याद दिलाया कि चुनाव के दौरान कमलनाथ ने सपा के साथ सीटें साझा करने का विरोध किया था। हालांकि राऊत ने कहा कि चुनाव नतिजों से INDIA अलायन्स के सदस्यों में कोई मतभेद नहीं होगा।

संजय राऊत ने मिडिया से बात करते हुए कहा कि मेरी स्पष्ट राय है की मध्य प्रदेश का चुनाव INDIA अलायन्स के तहत लड़ा जाना चाहिए था। यदि कुछ सीटें अलायन्स के घटक दलों जैसे समाजवादी पार्टी के साथ साझा की जाती तो कांग्रेस का प्रदर्शन कहीं बेहतर होता। अखिलेश की पार्टी को कुछ क्षेत्रों में अच्छा समर्थन प्राप्त है, जिनमें पार्टी का गढ़ कहे जाने वाली 10 – 20 सीटें भी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Right Menu Icon