दुकान बंद कर घर जा रहे दुकानदार पर चाकू से हमला
परिजनों ने पुलिस पर लगाया आरोपी को बचाने का आरोप
हल्की धाराओं के तहत दर्ज किया केस,घायल की मां का बयान
आकीब शेख
कल्याण – कोलसेवाड़ी थाना क्षेत्र में स्वप्निल देडे नामक 26 वर्षीय युवक पर चाकू से जानलेवा हमले किए जाने की घटना सामने आई है। इस मामले में पुलिस ने दो अज्ञातों के खिलाफ केवल धारा 324 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। जिसे लेकर परिजनों ने पुलिस की कार्य प्रणाली पर नाराजगी जाहिर की है। जानकारी के मुताबिक विट्ठलवाड़ी के खन्ना कंपाउंड के रहने वाले स्वप्निल देडे हमेशा की तरह दुकान बंद कर पैदल चलते हुए घर जा रहे थे। साईंनगर नाला के पास दो अज्ञात लोगों ने पीछे से आकर स्वप्निल पर हमला कर दिया। पुलिस के मुताबिक एक ने स्वप्निल को पकड़ कर रखा, और दूसरे ने उसके कमर में चाकू से वार कर लहूलुहान कर दिया।
परिजनों ने पुलिस पर लगाया आरोपी को बचाने का आरोप-
हालांकि इस घटना में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। जबकि परिजनों का आरोप है कि रूपेश कनोजिया नामक युवक ने स्वप्निल देडे पर चाकू से हमला किया है। परिजनों का कहना है कि आरोपी का नाम बताने के बाद भी पुलिस ने एफआईआर में उसका नाम नहीं लिखा, और आईपीसी की धारा 324 के तहत एफआईआर रजिस्टर किया। जबकि जिस बेदर्दी से स्वप्निल पर हमला किया गया, उसे देखते हुए इस मामले में संगीन आपराधिक धाराएं लगाई जानी चाहिए थी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि रूपेश एक आपराधिक प्रवृत्ति का युवक है, जिसे पुलिस बचाने में लगी हुई है। परिजनों की है कि धारा 307 लगाकर आरोपी रूपेश कनौजिया को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।