मुंबई – नाशिक हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, चार घायल 

Spread the love

मुंबई – नाशिक हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, चार घायल 

योगेश पाण्डेय – संवाददाता 

ठाणे – रविवार सुबह मुंबई-नासिक हाईवे पर खारेगांव टोल नाके के पास एक ट्रक और टैंकर की टक्कर हो गई, इस हादसे में चार लोग घायल हो गये। घायलों के नाम ट्रक चालक इजाज अहमद – 40, राशिद अब्दुल -26, अमज़ार खान – 35 और अब्दुल समत -23 हैं। घायलों को इलाज के लिए ठाणे महानगर पालिका के छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ट्रक नासिक के मालेगांव से मुंबई की ओर जा रहा था ट्रक में आठ यात्री भी सवार थे और 12 टन आटा भी लदा हुआ था। रविवार सुबह 6 बजे जब ट्रक खारेगांव टोल नाके के पास पहुंचा तभी इजाज अहमद ने ट्रक पर से अपना नियंत्रण खो दिया। ट्रक ने सामने खड़े एक टैंकर को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि ट्रक का अगला हिस्सा पिचक गया। हादसे की सूचना मिलने के बाद कलवा पुलिस, आपदा प्रबंधन विभाग के कर्मचारी और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने ट्रक में फंसे घायलों को बाहर निकाला।

सभी घायलों को ठाणे महानगर पालिका के छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में भी भर्ती कराया गया। हादसे में इजाज के सिर और पैर में गंभीर चोटें आईं, तो वहीं अमजर के दोनों पैर जख्मी हो गये। राशिद और अब्दुल को मामूली चोटें आईं। इनमें अब्दुल को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। ठाणे महानगर पालिका के आपदा प्रबंधन विभाग ने बताया कि बाकी तीन घायलों का इलाज चल रहा है। इस हादसे की वजह से मुंबई नासिक हाईवे पर कुछ देर के लिए ट्रैफिक जाम लगा रहा, दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से सड़क से हटा दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Right Menu Icon