जनता का पैसा आखिर जाता किधर है ?
भाजपा विधायक ने केडीएमसी से किया सवाल
आकीब शेख
कल्याण – गुरुवार को महानगर पालिका की आयुक्त डॉ.इंदुराणी जाखड़ से मुलाकात के बाद कल्याण पूर्व के भाजपा विधायक गणपत गायकवाड ने कहा कि केडीएमसी में 80 प्रतिशत निधि राज्य और केंद्र सरकार से आया है, तो महापालिका का पैसा जाता किधर है? इसकी जांच होनी आवश्यक है। बतादें कि गुरुवार को कल्याण पूर्व की विविध नागरिक समस्याओं को लेकर विधायक गणपत गायकवाड ने मनपा आयुक्त से मुलाकात कर चर्चा की। इससे पहले विधायक गायकवाड ने तत्कालीन आयुक्त डॉ.भाऊसाहब दांगड़े को जनता की अनेक समस्याओं से अवगत कराया था। जिनका निराकरण करने का आश्वासन दांगड़े ने दिया था, लेकिन उनका तबादला हो गया। उनकी जगह आईएएस डॉ.इंदुरानी जाखड़ ने आयुक्त का पदभार संभाला है। विधायक गायकवाड़ ने उन्हीं समस्याओं के विषय में आयुक्त जाखड़ से मुलाकात की। आयुक्त से मिलने के बाद विधायक ने कहा कि कल्याण पूर्व में 100 फीट रोड़ और माधव इमारत का प्रश्न अधर में लटका हुआ है। जल संकट से नागरिक परेशान हैं। सड़कों की हालत बदहाल है। विधायक ने आगे कहा कि मैं तत्कालीन आयुक्त से मिला और नवनियुक्त आयुक्त से भी मुलाकात की। सभी आयुक्त केवल आश्वासन ही देते हैं। विधायक ने आलोचना करते हुए कहा कि मनपा में 80 प्रतिशत फंड केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से आता है। इसके अलावा टैक्स के रूप में नागरिकों से भी पैसा वसूला जाता है, लेकिन उसका 25 फीसदी रकम भी जनता के विकास में खर्च नहीं होता।