अंबरनाथ के मनसे कार्यकर्ताओं का डोंबिवली एमआईडीसी में विरोध प्रदर्शन
नेवाली-अंबरनाथ रोड़ पर नाली निर्माण में भ्रष्टाचार का लगाया आरोप
कार्रवाई नहीं होने पर मनसे स्टाइल में आंदोलन करने की चेतावनी
आकीब शेख
डोंबिवली – नेवाली-अंबरनाथ पाइपलाइन रोड पर एमआईडीसी द्वारा जारी नाली निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप कर अंबरनाथ के मनसे कार्यकर्ताओं ने डोंबिवली एमआईडीसी कार्यालय में विरोध प्रदर्शन किया। अंबरनाथ के मनसे उप शहर अध्यक्ष ऐसामुद्दीन खान के नेतृत्व में जलापूर्ति विभाग के उप अभियंता आनंद गोगटे को निवेदन पत्र देकर उनसे इस विषय में उचित कार्रवाई करने की मांग की गई। बताया जाता है कि नेवाली-अंबरनाथ रोड़ पर सड़क के किनारे डोंबिवली एमआईडीसी द्वारा नाली निर्माण का काम किया जा रहा है। इस काम में ठेकेदार और अधिकारियों की मिली भगत से भ्रष्टाचार किए जाने का आरोप महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने लगाया है। इस विषय में अंबरनाथ के एमएनएस उप शहर अध्यक्ष ऐसामुद्दीन खान ने कहा कि संबंधित ठेकेदार द्वारा नाली निर्माण में निकृष्ट दर्जे का काम किया जा रहा है। खान ने बताया कि एस्टीमेट के मुताबिक नाली के निर्माण में दो लोहे की सरिया लगाना आवश्यक है, जबकि ठेकेदार केवल एक ही सरिया लगा रहा है। यह अत्यंत हल्का दर्जा व घटिया क्वालिटी का काम हो रहा है।
अन्यथा मनसे स्टाइल में होगा आंदोलन-
खान ने आरोप लगाया कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद ठेकेदार पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है, इसका मतलब साफ है कि ठेकेदार को अधिकारियों का संपूर्ण आशीर्वाद मिला हुआ है। सुनवाई नहीं होने पर आने वाले समय में एमआईडीसी के मुंबई कार्यालय में मनसे के तरीके से आंदोलन करने की चेतावनी कार्यकर्ताओं ने दी है। इस मौके पर विभाग अध्यक्ष रितेश निलधे, संदीप भोईर, एकनाथ झांबरे, आकाश शिंदे, प्रवीण दाभाडे, शशि पवार आदि अंबरनाथ से मनसे के कार्यकर्ता उपस्थित थे।