फिर बढ़ाई गई राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मुख्यालय की सुरक्षा, फोटो, वीडियो और ड्रोन पर पाबन्दी 

Spread the love

फिर बढ़ाई गई राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मुख्यालय की सुरक्षा, फोटो, वीडियो और ड्रोन पर पाबन्दी 

सुरक्षा के लिहाज से प्रशासन ने उठाया कदम, 29 जनवरी 2024 तक लागु रहेगा प्रतिबन्ध 

योगेश पाण्डेय – संवाददाता 

मुंबई – नागपुर स्थित राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के मुख्यालय में फोटो, वीडियो शूटिंग और ड्रोन संबंधित एक नया दिशानिर्देश जारी किया गया है। इस दिशानिर्देश के मुताबिक आरएसएस मुख्यालय में वीडियो व फोटो शूटिंग तथा ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। सह पुलिस आयुक्त ने इस बाबत दिशानिर्देश जारी करते हुए बताया कि इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। दरअसल संघ मुख्यालय परिसर को अति महत्वपूर्ण बताते हुए इसे प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया गया है। ऐसे में बाहरी व्यक्तियों द्वारा चोरी-छिपे फोटो या वीडियो शूटिंग करने की संभावना बनी रहती है।

बता दें कि पहले भी ऐसा कई बार देखने को मिला है, ज़ब संघ मुख्यालय की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर खतरा पैदा हुआ है। इस कारण एहतियात के तौर पर सह पुलिस आयुक्त द्वारा फोटो निकालने, वीडियो बनाने, शूटिंग करने तथा मुख्यालय परिसर में ड्रोन उड़ाने को लेकर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी जारी की गई है। बता दें कि 29 जनवरी 2024 तक के लिए यह आदेश लागू किया गया है। संघ प्रमुख डॉ.मोहन भागवत इस बीच बीते दिनों मथुरा-वृंदावन पहुंचे थे, यहां उन्होंने प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की थी।

इस दौरान मोहन भागवत और प्रेमानंद जी के बीच बौद्धिक और आध्यात्मिक चर्चा हुई। प्रेमानंद जी ने इस दौरान जो कहा कि नई पीढ़ी को जरूर सुनना चाहिए। इस दौरान प्रेमानंद जी ने कहा कि वृंदावन में राधारानी के भजन-कीर्तन करते हैं। प्रेमानंद जी और मोहन भागवत के बीच मुलाकात की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस दौरान प्रेमानंद जी ने मोहन भागवत को माला पहनाकर स्वागत किया,प्रेमानंद जी से मिलकर मोहन भागवत ने खुशी व्यक्त की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Right Menu Icon