हाई प्रोफाइल सोसाइटी से नशीली दवाओं के स्मगलर गिरफ्तार
लाखों रुपए का एमडी ड्रग्स बरामद
मानपाडा पुलिस की कार्रवाई से ड्रग्स तस्करों में हड़कंप
आकीब शेख
कल्याण– डोंबिवली मानपाड़ा पुलिस ने खोणी की हाई प्रोफाइल सोसाइटी पलावा फेज-2 से एमडी (मेथाडोन) पाउडर के सौदागरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्तों के नाम अरशद खान, निवासी पलावा फेज-2 और शदाबुद्दीन मोइनुद्दीन सय्यद, निवासी अजमेर राजस्थान बताया गया है। पुलिस ने इनके पास से 2 लाख 32 हजार रुपए मूल्य का 58 ग्राम एमडी पाउडर, एक होंडा सीबीआर मोटरसाइकिल, दो मोबाइल फोन और 2 लाख 23 हजार नकद मिलाकर कुल 5 लाख 30 हजार का माल जप्त किया है। डोंबिवली के एसीपी सुनील कुराडे ने बताया कि मानपाडा थाने के एपीआई सुनील तारमले को एमडी पाउडर की सौदेबाजी को लेकर गुप्त जानकारी मिली थी। उसी के आधार पर थाना इंचार्ज अशोक होनमाने, क्राइम पीआई राम चोपडे तथा एपीआई सुनील तारमले की टीम ने आरोपियों को पकड़ने की योजना बनाई। पलावा सिटी मैनेजमेंट के लोगों से जानकारी जुटाने के बाद पुलिस की टीम ने पलावा फेज-2 से अरशद खान और शदाबुद्दीन मोइनुद्दीन सय्यद नामक दो स्मगलरों को 58 ग्राम एमडी पाउडर के साथ गिरफ्तार किया।
सभी पहलुओं की जांच के लिए अभियुक्त रिमांड पर-
पुलिस ने बताया कि अरशद खान खोणी के पलावा फेज-2 में किराए पर रहता है। उसके ऊपर मुंब्रा और नवीमुंबई के पुलिस थानों में नशीली दवाओं की बिक्री करने के मामले पहले से दर्ज है। जबकि शदाबुद्दीन सय्यद राजस्थान के अजमेर शहर के खादिम मोहल्ले का रहने वाला है। इन दोनों के बीच क्या कनेक्शन है। इन लोगों ने एमडी ड्रग्स कहां से लाया, और इनके पीछे किस गिरोह का हाथ है। इन सभी पहलुओं की जांच के लिए अभियुक्तों को रिमांड में लेकर पूछताछ किया जा रहा है।