भिवंडी में पुलिस की दो जगहों पर छापेमारी : चार मोबाइल चोर गिरफ्तार
1 लाख 14 हजार का छह मोबाइल व अन्य सामान बरामद
भिवंडी – क्राइम ब्रांच पुलिस ने छापेमारी कर 4 चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से 1 लाख 14 हजार रुपए कीमत का 6 चोरी का मोबाइल व चोरी में इस्तेमाल किए जाने वाला अन्य सामान बरामद किया है। इन आरोपियों के पकड़े जाने से चोरी के चार मामलों का पर्दाफांस हो गया है।
भिवंडी क्राइम ब्रांच के सीनियर पीआई सचिन गायकवाड ने बताया कि पुलिस को मुखबीर से 10 नवंबर को सूचना मिली कि स्थानीय भादवड़ नाके स्थित मुग्धा चायनीज होटल के सामने दो चोर मोबाइल बेचने आने वाले है। सूचना को गंभीरता से लेकर सीनियर पीआई ने पुलिस की एक टीम को उक्त जगह पर जाल बिछाकर मोबाइल बेचने के लिए आए इरफान अयूब शेख (35) नवीबस्ती व अख्तर अमीर शेख (50) टेमघर को गिरफ्तार किया। जिसके पास से पुलिस ने जबरी चोरी के दो मोबाइल व चोरी के लिए इस्तेमाल किए गए बाइक सहित 69 हजार का सामान बरामद किया। जिनकी गिरफ्तारी से भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन में दो दिन पहले दर्ज जबरी मोबाइल चोरी के दो मामले उजागर हो गया है। इसी तरह उक्त पुलिस ने नवीबस्ती के नेहरूनगर इलाके में स्थित हनुमान मंदिर के पास से जाल बिछाकर असफाक हनीफ शेख उर्फ कालिया (28) व रफीक रहमान शेख (35) को गिरफ्तार कर इनके पास से चोरी के चार मोबाइल बरामद किया है।जिसकी कीमत 45 हजार 800 रुपया है। इन आरोपियों के पकड़े जाने से निजामपुर पुलिस स्टेशन में दर्ज दो जाबरी मोबाइल चोरी का पर्दाफांस हो गया है। इन आरोपियों की गिरफ्तारी से मोबाइल चोरी की बढ़ती घटना पर अंकुश लगने की संभावना बढ़ गई है।