पेट्रोल पंप पर डकैती की कोशिश नाकाम, महिला समेत 6 गिरफ्तार

Spread the love

पेट्रोल पंप पर डकैती की कोशिश नाकाम, महिला समेत 6 गिरफ्तार

अजहर शेख

वसई : मुंबई-अहमदाबाद महामार्ग पर शुक्रवार रात्रि शिरसाड फाटा स्थित एक पेट्रोल पंप पर सशस्त्र डकैती को अंजाम देने की तैयारी कर रहे 6 लोगों के एक गिरोह को क्राइम ब्रांच ‘विरार’ की यूनिट तीन की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से कार समेत लाखों का कीमती सामान जब्त करने में सफलता हासिल की है. कार्रवाई के दौरान आरोपियों ने पुलिस टीमों पर हमला कर दिया, क्राइम ब्रांच शाखा विरार तीन के पुलिस उपनिरीक्षक उमेश भागवत ने शनिवार को विरार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। आरोपीत मनिष ऊर्फ राजु चव्हाण, भाऊसाहेब गवली, रविंद्रसिंह सोलंकी, सुखचेन पोवार, माँटी चौहान आणि महिला आश्विनी चव्हाण ये सभी एक ही इरादे से एकत्र हुए थे और शुक्रवार की रात लगभग 11:30 बजे मुंबई अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर मौजे शिरसाड फाटा स्थित भारत पेट्रोलियम पेट्रोल पंप पर सशस्त्र डकैती को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे।क्राइम ब्रांच की यूनिट तीन की टीम ने छह आरोपियों को जीवदानी मंदिर के नीचे हेलीपैड के बगल वाले मैदान से गिरफ्तार किया। इनके पास से कार, कोयता, चाकू, मोबाइल फोन, नायलॉन की रस्सी, दो चाकू, चिपचिपा टेप, मिर्च पाउडर, टॉर्च आदि 7 लाख 26 हजार 356 रुपये का सामान बरामद हुआ है। हालाँकि,साथ ही जब पुलिस आरोपियों की पहचान बताकर उन्हें हिरासत में ले रही थी तो आरोपियों ने भागने की नियत से पुलिस टीम पर हमला कर घायल कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Right Menu Icon