नायगांव पुलिस की कार्रवाई : मकोका अपराध का मुख्य शातिर अपराधी उत्तर प्रदेश से धर दबोचा गया

Spread the love

नायगांव पुलिस की कार्रवाई : मकोका अपराध का मुख्य शातिर अपराधी उत्तर प्रदेश से धर दबोचा गया

बिल्डर पर तलवार से हमला कर रंगदारी मांगने का अपराध दर्ज है, गिरफ्तार अपराधियों पर दर्ज कई गंभीर मामले 

2,09,700 रुपये रूपये का माल जप्त किया गया

अजहर शेख

वसई : बिल्डर पर तलवार से हमला कर रंगदारी मांगने व मकोका अपराध का मुख्य आरोपी को उत्तर प्रदेश के वाराणसी से नायगांव पुलिस स्टेशन की अपराध जाँच शाखा ने गिरफ्तार किया है। यह जानकारी पुलिस अधिकारी ने सोमवार को दी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि,नायगांव थानांतर्गत 21 जून 2023 को बिंदशक्ति रियल एस्टेट और इम्फा, प्राइवेट लिमिटेड, कार्यालय जुचंद्र गांव या कार्यालय में गिरीश नायर नामक आरोपी और उसके साथियों ने हाथों में तलवार और लोहे की छड़ें लेकर अपराधियों के एक समूह को इकट्ठा किया और शिकायतकर्ता के कार्यालय में प्रवेश किया और कार्यालय में तोड़फोड़ की, शिकायतकर्ता से मांगी गई रंगदारी की रकम नहीं दी, इसलिए वह शिकायतकर्ता के कार्यालय में काम कर रहा साथीदार को जान से मारने की नियत से उसके सिर पर तलवार से वार कर दिया, उसने शिकायतकर्ता के पैर पर भी तलवार से वार किया और शिकायतकर्ता तथा साक्षीदार को जान से मारने की धमकी दी। इस संबंध में शिकायतकर्ता की शिकायत पर मामले में आरोपियों के ऊपर कलम 307, 386, 452, 143, 147, 148, 149, 427, 504, 506, महाराष्ट्र पुलिस अध्यादेश 135 के साथ शस्त्र निषेध अधिनियम की धारा 4,25 के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने बताया कि,उक्त अपराध की प्रारंभिक जांच नायगांव पुलिस स्टेशन सहायक पुलिस निरीक्षक बलराम पालकर ने आरोपी (1).सुनील बाबू भोईर (2).प्रतीक संतोष जोशीन (3).सुमीत प्रमोद भराऊत व (4) रोहीत सुरेश सोनटक्के को गिरफ्तार किया था। पुलिस के अनुसार, जैसा कि जांच से पता चला कि उक्त अपराध की साजिश गिरोह के टोलीप्रमुख गिरीश कुमारन नायर ने अपनी शेष गिरफ्तारियों और आरोपी व्यक्तियों की मदद से रची थी।जांच अधिकारी ने महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम 1999 की धारा 3 (1), 3 (2), 3 (4) के विस्तार के लिए सक्षम अधिकारी और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, मीरा भाईंदर, वसई विरार को एक रिपोर्ट सौंपी है. आरोपियों के संगठित अपराध रिकॉर्ड और जांच के दौरान प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर उन्होंने महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्रवाई को मंजूरी दे दी, 12 अगस्त 2023 को उक्त मामले की आगे की जांच सहायक पुलिस आयुक्त पद्मजा बड़े (वसई-विभाग) को सौंप दिया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि,पद्मजा बड़े (एसीपी वसई विभाग) ने अपराध के मुख्य मास्टरमाइंड और गिरोह के गिरोह के प्रमुख गिरीश कुमारन नायर को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है। यह पाया गया है कि उस पर हत्या, जबरन वसूली की साजिश, घर पर अतिक्रमण, घातक हथियार के साथ डकैती, छेड़छाड़, भीड़भाड़, लड़ाई, घातक हथियार के साथ गंभीर शारीरिक नुकसान, जबरन चोरी, धोखाधड़ी और गबन जैसे 12 गंभीर अपराधों का आरोप लगाया गया है। अपराध की जांच जारी रखने के बाद, अपराध में रुपेश वसंत शिंदे, प्रथमेश हरिष दलवी, अमन विजय मांजरेकर, रोहन राजेंद्र जावीर व आकाश ऊर्फ श्रीधर गोटया जाधव को निष्पन्न कर, पुख्ता सबूतों के बाद उसे गिरफ्तार किया गया है। अपराध के मुख्य आरोपी गिरीश नायर का मुख्य साथी आरोपी आकाश उर्फ श्रीधर गोट्या जाधव उक्त मामला दर्ज होने के बाद से फरार था। उक्त आरोपी में नाम आकाश उर्फ श्रीधर गोटया जाधव का रिकॉर्ड जांचने पर पता चला कि उसके खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, बलात्कार जैसे 10 गंभीर अपराध दर्ज हैं। उक्त अपराध में वांछित आरोपी आकाश उर्फ श्रीधर गोट्या जाधव अपराध करने के बाद अलग-अलग जगह बदल रहा था। चूंकि आकाश उर्फ श्रीधर गोटया जाधव नाम का आरोपी अपराध का मुख्य आरोपी है। इसलिए सहायक पुलिस आयुक्त और पुलिस उपायुक्त, सर्कल नंबर 2, मार्गदर्शन में दो अलग-अलग टीमों का गठन किया गया और मुंबई क्षेत्र में उनकी तलाश की गई। जबकि अपराध में फरार आरोपी आकाश उर्फ श्रीधर गोटया जाधव का तकनीकी विश्लेषण व अपराध में गिरफ्तार आरोपियों से कुशल पूछताछ की गयी तो मालूम पड़ा कि वह वह उत्तर प्रदेश के वाराणसी में है, नायगांव थाने की एक टीम बनाई गई और बड़ी ही कुशलता से उसे एस.टी.एफ.(वाराणसी उत्तर प्रदेश) की मदद से उसे 14 दिसंबर को गिरफ्तार कर लिया गया। पूर्व अपराध में गिरफ्तार आरोपियों से तलवार, लकड़ी के डंडे, 2 मोटर सायकल एवं अन्य सामान सहित 02,09,700 रुपये रूपये का माल जप्त किया गया है। यह कार्रवाई डीसीपी पार्णिमा चौगुले-श्रींग्री व एसीपी पद्मजा बढे के मार्गदर्शन में नायगांव थाने के सीनियर पीआई रमेश भामे व पुलिस निरीक्षक सागर टिलकर के नेतृत्व में एपीआई बलराम पालकर, केकाण, देवरे व वाघमोडे की टीम ने की है। लोक अभियोजक मोरे, विशेष एवं मोक्का न्यायालय, ठाणे को न्यायिक कार्य हेतु विशेष सहयोग प्राप्त हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Right Menu Icon