
दिल्ली पुलिस की स्पेशल इकाई ने मुंबई में पकड़ा करोड़ों का ड्रग्स
न्हावा शेवा पोर्ट से 20 टन हेरोइन जब्त, बाजार में लगभग 1800 करोड़ है कीमत। कंटेनर जब्त कर दिल्ली ले गई पुलिस
योगेश पाण्डेय – संवाददाता
मुंबई : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मुंबई में बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए मुंबई के न्हावा शेवा बंदरगाह पर छापेमारी कर एक कंटेनर जब्त किया है, जिसमें करोड़ों रुपये की हेरोइन मिली है। जब्त नशीले पदार्थों की भारतीय बाजार में कुल कीमत 1800 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इसे दिल्ली पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी बताया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कुछ दिन पहले 2 अफगान नागरिकों को गिरफ्तार किया था। इन दोनों ने नार्को टेरर रैकेट का पर्दाफाश किया था। उनके अनुरोध पर स्पेशल सेल की टीम ने 1200 करोड़ की ड्रग्स जब्त की थी। जब इन दोनों विदेशी नागरिकों से लम्बे समय तक गहन पूछताछ की गई तो पता चला कि मुंबई पोर्ट पर कंटेनर में नशीला पदार्थ रखा गया है।
इस सूचना के आधार पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम दोनों आरोपियों को लेकर मुंबई के न्हावा शेवा पोर्ट पहुंची और वहां छापेमारी कर एक कंटेनर से 20 टन से ज्यादा हेरोइन जब्त की। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस द्वारा अब तक की यह सबसे बड़ी हेरोइन बरामदगी है। जब्त हेरोइन की कीमत करीब 1800 करोड़ रुपये है।
स्पेशल सेल के सूत्रों के मुताबिक इन दवाओं की खेप नार्को टेरर से जुड़ी है। यह कार्रवाई दिल्ली पुलिस के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा के नेतृत्व में की गई। उनकी टीम में एसीपी ललित मोहन नेगी, हृदय भूषण और इंस्पेक्टर विनोद बडोला जैसे अधिकारी शामिल हैं। इस टीम ने साल 20-21 के दौरान सबसे ज्यादा ड्रग्स जब्त किया है और ज्यादातर मामले नार्को-टेरर के हैं।
हैरानी की बात यह है कि मुंबई पोर्ट पर हेरोइन से भरे कंटेनरों की कई बार नारकोटिक्स ब्यूरो और डीआरआई टीम द्वारा जांच की गई। हालांकि, वह दवा की खेप से अनभिज्ञ रहा। लेकिन, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उस कंटेनर से नशीली दवाओं की खेप जब्त कर कंटेनर को दिल्ली ले गई।