
त्रिकोनीय मुकाबले की ओर बढ़ता अँधेरी पूर्व विधानसभा उपचुनाव, मवीआ से हटकर कांग्रेस भी उतार सकती है उम्मीदवार
गेम प्लान में लगी भाजपा। अपना उम्मीदवार उतरने के लिए किया शिंदे को किया दरकिनार, मनसे को भी समर्थन की संभावना
योगेश पाण्डेय – संवाददाता
मुंबई : मुंबई के अंधेरी पूर्व विधानसभा सीट पर जल्द ही उपचुनाव होगा, जो शिवसेना विधायक रमेश लटके के निधन के बाद खाली हुई थी। शिंदे समूह की निगाह इस सीट पर थी, लेकिन यह बात पहले ही सामने आ चुकी थी कि भाजपा अपना उम्मीदवार उतारने को तैयार है। अब कहा जा रहा है कि महा विकास अघाड़ी भी इससे भ्रमित है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने दिवंगत रमेश लटके की पत्नी ऋतुजा लटके को टिकट देने का फैसला किया है। लेकिन देखा जा सकता है कि महाविकास अघाडी में सहयोगी कांग्रेस एक बार फिर बिना आपसी सहमति और चर्चा किए फैसला लेने से खफा है। इसलिए कांग्रेस द्वारा ऋतुजा लटके के खिलाफ उम्मीदवार उतारने की संभावना व्यक्त कि जा रही है।
सूत्रों कि मैने तो शिवसेना से संभावित उम्मीदवार ऋतुजा लटके के लिए घर-घर प्रचार शुरू हो गया है। मुंबई महानगर पालिका चुनाव में कुछ ही महीने शेष बचे हैं। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद यह फैसला होना बाकी है कि शिवसेना का आधिकारिक चुनाव चिन्ह किसे मिलेगा। ऐसे में अंधेरी पूर्व के इस उपचुनाव को लिटमस टेस्ट के तौर पर देखा जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंबई कांग्रेस शिवसेना से नाराज है क्योंकि उसने रमेश लटके की पत्नी के नामांकन पर फैसला करने से पहले महाविकास अघाड़ी के घटक दलों के साथ चर्चा नहीं की। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा है कि पार्टी के भीतर चर्चा के बाद फैसला लिया जाएगा कि हम उम्मीदवार खड़ा कर सकते हैं या शिवसेना का समर्थन कर सकते हैं क्योंकि हम इस सीट पर पहले भी चुनाव लड़ चुके हैं।
वहीँ दूसरी ओर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट ने अंधेरी पूर्व विधानसभा सीट पर दावा पेश किया था, लेकिन भाजपा ने शिंदे समूह को दरकिनार कर इस सीट पर कब्जा कर लिया है। भाजपा पूर्व पार्षद मुरजी पटेल को मैदान में उतारने की तैयारी में है। हालांकि फर्जी जाति प्रमाण पत्र के मामले में मुरजी पटेल की मनपा पार्षद के तौर पर सदस्यता रद्द कर दी गई थी, अब भाजपा एक बार फिर उन पर भरोसा जता रही है। ऐसी भी संभावना जताई जा रही है कि भाजपा इस सीट के लिए मनसे का समर्थन भी कर सकती है।