स्मार्टसिटी की रील और रियल्टी को देख हैरान हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर
केडीएमसी के खराब सड़कों को देख जताई नाराजगी
एसएन दुबे
कल्याण– कल्याण में तीन दिवसीय दौरे पर आए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर केडीएमसी क्षेत्र की खराब सड़कों को देखकर हैरान रह गए और कमिश्नर डा.भाऊसाहब दांगडे के समक्ष नाराजगी जताते हुए कहा कि मुझे नहीं पता था कि यह शहर स्मार्ट सिटी में शामिल है। ठाकुर ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का हवाला देते हुए कहा कि उन्होंने भी कल्याण को गंदे शहर की उपमा दी थी जो आज प्रत्यक्ष दिखाई दिया है। सोमवार शाम को अनुराग ठाकुर केडीएमसी मुख्यालय पहुंचे। वहां उन्हें स्मार्ट सिटी के कंट्रोल रूम में कल्याण-डोंबिवली के प्रकल्पों का दृश्य दिखाया गया। स्मार्ट सिटी की रील और रियल्टी को देख केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आश्चर्य व्यक्त किया और कहा कि मुझे नहीं पता था कि यह शहर स्मार्ट सिटी में शामिल है। मनपा मुख्यालय में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ महाराष्ट्र के मंत्री रवींद्र चव्हाण, कल्याण पूर्व के बीजेपी विधायक गणपतशेठ गायकवाड, विधायक संजय केलकर एवं विधायक कुमार आयलानी सहित बीजेपी के तमाम पदाधिकारी एवं मनपा के अधिकारीगण मौजूद थे।