
ठाणे – भिवंडी के अपराधियों पर पुलिस की नकेल
163 अपराधियों को किया तड़ीपार। आगामी चुनावों के मद्देनजर पुलिस की कार्यवाही तेज
योगेश पाण्डेय – संवाददाता
ठाणे – ठाणे पुलिस ने बदमाशों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है। ठाणे पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में एक जनवरी से छह सितंबर की अवधि के दौरान 272 व्यक्तियों के खिलाफ तड़ीपार प्रस्ताव तैयार किया गया है। 272 में से 163 अपराधियों को एक महीने से लेकर दो साल तक की अवधि के लिए ठाणे, पालघर, मुंबई और अन्य उपनगरों से तड़ीपार किया गया है। यह पिछले साल की तुलना में कहीं ज्यादा है। यह कार्यवाही आगामी चुनावों के मद्देनजर की जा रही है, जिसके चलते स्थानीय गुंडों और बदमाशों में भय का माहौल है।
अपराधी गिरोह या गंभीर शारीरिक जख्म के दो से अधिक अपराधों वाले अपराधियों के विरुद्ध पुलिस द्वारा अक्सर तड़ीपार का प्रस्ताव पुलिस द्वारा किया जाता है। उक्त प्रस्ताव परिमंडल आयुक्त के पास भेजा जाता है, तदोपरांत सत्यापन के लिए इस प्रस्ताव को सहायक आयुक्त के पास भेज दिया जाता है। इसके बाद संबंधित व्यक्ति को पूछताछ के लिए बुलाया जाता है। यदि उस व्यक्ति के कारण जिले के नागरिकों को कोई खतरा होता है, तो सहायक पुलिस आयुक्त उसके तड़पारी संदर्भ पर एक रिपोर्ट तैयार करता है। इसके बाद पुलिस व्यक्ति को तड़ीपार कर देती है। इसी अनुसार ठाणे पुलिस ने कमिश्नरेट क्षेत्र यानी ठाणे से बदलापुर और भिवंडी क्षेत्र में गैंगस्टरों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने एक जनवरी से छह सितंबर तक 272 लोगों को तड़ीपार करने का प्रस्ताव तैयार किया है, इनमें से अब तक 163 को पुलिस तड़ीपार कर चुकी है। पिछले साल ठाणे पुलिस ने 144 लोगों के लिए प्रस्ताव तैयार किया था। इसलिए, यह देखा गया है कि इस वर्ष तड़ीपारी के प्रस्तावों की संख्या अपेक्षाकृत अधिक है। जिले में आगामी महानगर पालिका चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं, जिसके साथ ही गैंगस्टरों को रोकने के लिए कार्यवाही तेज कर दी गई है।
तड़ीपार की करवाई किए जाने के बावजूद कुछ अपराधी शहर में ही रहते हैं। ऐसे अपराधियों पर भी पुलिस ने करवाई तेज कर दी है जिसमें अब तक पुलिस ने 120 गुंडों पर मामला दर्ज कर हिरासत में ले लिया है और उनकी रवानगी जेलों में कर दी गई है। ठाणे अपराध अन्वेषण शाखा के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अशोक मोराले ने बताया कि ठाणे कमिश्नरेट क्षेत्र में 163 अपराधियों को तड़ीपार करने की कार्यवाही की गई है, और आगे भी इसी तरह की करवाई जारी रहेगी।