बिखरती महाविकास अघाड़ी और, मजबूत होता बागी खेमा

बिखरती महाविकास अघाड़ी और, मजबूत होता बागी खेमा

मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर भोज में पहुंचे सपा और एमआईएम नेता 

योगेश पाण्डेय – संवाददाता 

मुंबई : मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गुट को जहां शिवसेना में कई लोगों का समर्थन मिल रहा है, वहीं महाविकास अघाड़ी में फूट की चर्चा एक बार फिर शुरू हो गई है। राज्य की तत्कालीन महा विकास आघाड़ी में शामिल रहे समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आसिम आजमी और एमआईएम सांसद इम्तियाज जलील के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से उनके सरकारी आवास वर्षा पर मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा ने एक नया मोड़ ले लिया है, जो महाविकास अघाड़ी के लिए एक और बड़ा झटका साबित होने जा रहा है।

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार को अपने गुट के सभी विधायकों के साथ भाजपा विधायकों के लिए प्रीतिभोज का आयोजन किया। बुधवार को जहां पूरे दिन इस लंच की चर्चा चल रही थी, वहीं इस लंच में समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी भी शामिल हुए तो कई लोग हैरान रह गए। वहीं आजमी के बाद एमआईएम सांसद इम्तियाज जलील भी वर्षा आवास पहुंचे, जिससे राजनीति के जानकारों में एक नई चर्चा शुरू हो गई है। हालांकि इस मुलाकात को लेकर बेहद गोपनीयता बरती गई।

समाजवादी पार्टी और एमआईएम ने हाल ही में राज्य विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान जब स्पीकर के चुनाव में तटस्थ रुख अपनाकर शिंदे और भाजपा की मदद की थी, तभी से महाविकास अघाड़ी में फूट की चर्चा शुरू हुई है। अब तो आजमी और जलील लंच में शामिल हो गए हैं, तो चर्चा में नया आयाम जुड़ गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पुलिस महानगर न्यूज़पेपर के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 7400225100,8976727100
%d bloggers like this: