
पुलिसिया जांच में खुली कलयुगी बेटे की पोल, हत्यारा बेटा हिरासत में
मां की हत्या कर शव को पंखे से लटकाया था
आत्महत्या की साजिश रचकर पुलिस को कर रहा था गुमराह
एसएन दुबे
कल्याण– कल्याण पूर्व के हनुमान नगर में एक निर्दयी बेटे ने दूध का कर्ज उतारने की बजाए जन्म देने वाली मां को ही मौत की नींद सुला दिया। हत्यारा बेटा रवि पुमणी हत्या करने के बाद मां की शव को पंखे से लटका दिया और आत्महत्या की कहानी रचकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। लेकिन पुलिसिया जांच में उसकी पोल खुल गई और हत्या की साजिश का पर्दाफाश हुआ। रविवार देर रात रवि पुमणी नामक युवक और उसकी मां सरोजा पुमणी के बीच पैसों को लेकर कहासुनी हुई। कहासुनी के दौरान कलयुगी बेटे ने अपनी मां सरोजा पुमणी का नायलॉन की रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी और शव को पंखे से लटका दिया। हत्या की आरोप से बचने के लिए उसने पुलिस के समक्ष झूठा बयान देकर मां द्वारा खुद आत्महत्या किए जाने की बात बताई। लेकिन कोलसेवाड़ी पुलिस स्टेशन की महिला सहायक पुलिस निरीक्षक एनएम चव्हाण ने जब इस केस की जांच पड़ताल की तो सच्चाई सामने आई और हत्या का राज उजागर हुआ। फिलहाल कोलसेवाड़ी पुलिस ने हत्यारे बेटे रवि पुमणी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।