
“गणपति बप्पा मोरिया“ गाने की धूम
बदलापुर : इस वर्ष गणपति बप्पा मोरिया गाने की धूम पुरे मुंबई समेत पूरे भारत में है और ये गाना सभी को बहुत ही मनमोहक लग रहा है।
इस गाने को बॉलीवुड के गायक, संगीतज्ञ और लेखक गिन्निस बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड से सम्मानित सचिन सिंह के द्वारा गाया हुआ है जिसकी धुन और लेखनी भी सचिन सिंह की है !
“गणपति बाप्पा मोरिया“ गाने में अन्य कलाकारों का सहयोग इस प्रकार है जो की बहुत ही सराहनीय है।
अलाप -कृष्णा गोस्वामी, म्यूजिक – रोनित हलदर, निर्देशक
-अभिनय कुमार, कोरियोग्राफर -प्रीतम & सुशिल, कोरस – कृष्णा & आदिल, बांसुरी वादक -अतुल शर्मा
वीडियो – हृषिकेश, पोस्ट प्रोडक्शन – बेटर अर्थ प्रोडक्शन, प्रोड्यूसर – प्रसस्थ उपाध्याय & अविनाश भटनागर
प्रमोशन – मार्किट फ्लू (कुलदीप, हर्ष, आशीष)
सहायक – सागर, कैलाश, अजय, समीर मंडल, संकेत, विवेक, तुषार, पिंटू, निलेश, मयूर, ओमकार, बैजनाथ आदि है
इस गाने को सचिन सिंह के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल “ICONIC Band & production पे प्रसारित किया है। आप सब लोग भी इस मनमोहक गणपति गीत को ज़रूर सुने और अपना प्यार और आशीर्वाद प्रदान करे और
ज़रूर सुने।