
अश्लील चैट के जरिए लोगों को ठगने वाले काल सेंटर का भंडाफोड़
क्राइम ब्रांच टीम की छापेमारी, 17 युवतियों का रेस्क्यू , कॉल सेंटर का मालिक गिरफ्तार
योगेश पाण्डेय – संवाददाता
मुंबई : मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने मलाड में एक कॉल सेंटर के खिलाफ कार्रवाई की है, जिसमें अश्लील चैट के जरिए युवाओं से पैसे वसूलने का गोरखधंधा किया जा रहा था। इस मामले में कॉल सेंटर के मालिक बृजेश दयाशंकर शर्मा उर्फ शॉन विलियम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
इस स्टिंग ऑपरेशन में पुलिस ने 17 युवतियों को छुड़ाया और जांच में पता चला कि इन्हीं युवतियों के जरिए कॉल सेंटर चलाया जा रहा था। यह कॉल सेंटर मलाड के कांचपाढा इलाके में चलाया जा रहा था। प्रभारी पुलिस निरीक्षक विनायक चव्हाण और उनकी टीम ने इस कॉल सेंटर पर छापेमारी की, उक्त समय पर पुलिस ने बारह युवतियों समेत अन्य पांच महिलाओं सहित कुल सत्रह युवतियों को हिरासत में लिया है। ये सभी युवतियां चामेट ऐप के जरिए विभिन्न पुरुषों के साथ अश्लील बातचीत कर रही थी।
नागरिकों द्वारा इस ऐप पर रजिस्टर करने के बाद मुफ्त चैटिंग करने का नाटक किया जाता था। रजिस्ट्रेशन के बाद संबंधित व्यक्ति से चैटिंग के नाम पर रंगदारी वसूली जाती थी। पीड़ित लड़कियों को भी अश्लील चैट में शामिल होने के लिए मजबूर किया जाता था।