
एक बार फिर राज ठाकरे और देवेन्द्र फडणवीस की मुलाकात से राजनीतिक हलकों में चर्चा शुरू
उपमुख्यमंत्री से मिलने सरकारी आवास सागर पहुंचे मनसे अध्यक्ष, मनपा चुनावों में गठबंधन से जोड़ी जा रही मुलाकात
योगेश पाण्डेय – संवाददाता
मुंबई – महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने राज्य के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेन्द्र फडणवीस से मुलाकात की। राज ठाकरे उनसे मिलने देवेंद्र फडणवीस के सरकारी आवास सागर बंगले पहुंचे थे। करीब एक घंटे तक दोनों के बीच बातचीत चलती रही। इस दौरे का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। लेकिन इस मुलाकात से सियासी गलियारों में एक बार फिर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है और कई तरह की दलीलें दी जा रही हैं। संभावना जताई जा रही है कि यह बैठक आगामी मुंबई महानगर पालिका चुनाव की पृष्ठभूमि के मद्देनजर की गई है।
अपनी हिल सर्जरी के बाद आराम कर रहे राज ठाकरे फिर से राजनीति में सक्रिय हो गए और हाल ही में सदस्यता पंजीकरण कार्यक्रम में हिस्सा लेने पुणे पहुंचे थे। इसके बाद राज ठाकरे सोमवार सुबह देवेंद्र फडणवीस से मिलने उनके सरकारी आवास पहुंचे। हालांकि दोनों नेताओं ने इस मुलाकात को गुप्त रखा है। इसी के चलते इस बैठक को लेकर राजनीतिक गलियारों में खूब चर्चा चल रही है।
इससे पहले जुलाई में राज ठाकरे और देवेंद्र फडणवीस की मुलाकात हुई थी। देवेंद्र फडणवीस उनसे मिलने राज ठाकरे के आवास ‘शिवतीर्थ’ पहुंचे थे। उस समय राज ठाकरे की सर्जरी हुई थी।
देवेंद्र फडणवीस के उपमुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद राज ठाकरे ने फडणवीस की तारीफ करते हुए एक पत्र भेजा था। इस पत्र में राज ठाकरे की और से कहा गया था कि आपने अपने कार्यों से दिखाया है कि पार्टी, पार्टी का जनादेश किसी भी व्यक्ति की आकांक्षाओं से अधिक होता है। पार्टी की प्रतिबद्धता का सार यही है। इस मामले को देश और राज्य के सभी राजनीतिक दलों और संगठनों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को ध्यान में रखने की आवश्यकता है। बधाई वास्तव में फडणवीस को ऐसे शब्दों में बधाई दी गई। राज ठाकरे के इस पत्र के बाद से ही मनसे-भाजपा के एक बार फिर साथ आने की चर्चा शुरू हो गई।