
भिवंडी के काल्हेर में 16 वर्षीय नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म
सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर हुई थी पीड़िता और आरोपी की पहचान। 3 आरोपी गिरफ्तार, जांच में जुटी नारपोली पुलिस
योगेश पाण्डेय – संवाददाता
भिवंडी – भिवंडी के काल्हेर ग्राम पंचायत इलाके में 16 साल की बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश मेंआया है। इस मामले में चीतलसर पुलिस और ठाणे अपराध जांच शाखा ने संयुक्त अभियान के अंतर्गत शनिवार देर रात तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अपराधियों के खिलाफ चीतलसर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और इस मामला को नारपोली पुलिस को सौंप दिया गया है। सामूहिक दुष्कर्म की इस घटना के बाद से पूरे शहर में खलबली मच गई है।
गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपित ठाणे के वागले ईस्टेट इलाके के रहने वाले हैं। इनमें से एक युवक को पीड़ित लड़की से करीब डेढ़ साल पहले सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर मिलवाया गया था। शुक्रवार दोपहर युवक पीड़िता को भिवंडी के काल्हेर इलाके में अपने दोस्त के बंद घर में ले गया। तभी दो अन्य भी वहां आ गए। इन तीनों ने पीड़ित लड़की को रस्सी से बांधकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। उन्होंने पीड़ित लड़की की पिटाई करते हुए घटना के बारे में किसी से कुछ भी बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी।
पीड़िता के अपने घर वापस आने के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ। इस मामले में पीड़िता के परिजनों ने चीतलसर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। मामला दर्ज होते ही चीतलसर पुलिस और आपराधिक जांच शाखा यूनिट पांच की टीम ने तीनों को वागले एस्टेट से हिरासत में ले लिया। उक्त घटना भिवंडी में घटित होने के चलते मामले को चीतलसर पुलिस थाने से नारपोली पुलिस को ट्रांसफर कर दिया गया है। तीनों आरोपियों की कस्टडी नारपोली पुलिस को सौंप दी गई है और अब नारपोली पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।