
आनंद दिघे की पुण्यतिथि पर राजन विचारे का शिंदे गुट पर हमला, कहा दिघे साहब गद्दारों को जरूर सबक सिखाएंगे
योगेश पाण्डेय – संवाददाता
ठाणे – शिवसेना के दिवंगत नेता स्व.आनंद दिघे की पुण्यतिथि के अवसर पर शिवसेना के असंख्य कार्यकर्ताओं ने ठाणे के आनंद दिघे स्मरण स्थल जाकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। उक्त अवसर पर शिवसेना सांसद राजन विचारे ने कहा कि दिघे साहब आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनका आशीर्वाद आज भी हर शिवसेना नेता और शिवसैनिक के साथ है। राजन विचारे ने शिंदे गुट पर हमला करते हुए कहा कि दिघे साहब सबकुछ देख रहे हैं और वे आगामी चुनावों में अपना चमत्कार जरूर दिखाएंगे। शिवसेना सांसद राजन विचारे शुक्रवार को मीडिया से बात कर रहे थे, जब उन्होंने आनंद दिघे की 21 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर ठाणे में स्मारक स्थल का दौरा किया।
राजन विचारे ने कहा कि शिव सैनिकों के देवता आनंद दिघे का निधन हुए 21 साल हो चुके हैं। हम जैसे अनगिनत कार्यकर्ता आनंद दिघे के आशीर्वाद से बड़े हुए हैं। मेरे जैसा एक सामान्य कार्यकर्ता शाखा प्रमुख से आज दिघे साहब के आशीर्वाद के चलते सांसद बन गया है।
आज हम यहां कई कार्यकर्ताओं के साथ आए हैं। आनंद दिघे ठाणे जिले के देवता थे। हम इस देवता का आशीर्वाद लेने आए हैं। आनंद दिघे साहब कहीं नहीं गए हैं, वह अभी भी है और सब देख रहे हैं। आने वाले चुनावों में आनंद दिघे गद्दारों को गद्दारी का सबक जरूर सिखाएंगे।