
डब्लूआईआरसी की केडी युनिट ने किया विद्यार्थियों का कॅरिअर काउंसलिंग
सवा तीन सौ विद्यार्थियों ने लिया भाग
एसएन दुबे
कल्याण– सोमवार को बदलापुर के आदर्श कॉलेज ऑफ कॉमर्स महाविद्यालय में डब्लूआईआरसी की केडी युनिट ने विद्यार्थियों के कॅरिअर को लेकर काउंसलिंग किया जिसमें 324 विद्यार्थी मौजूद थे। कॅरिअर रूपी मूल्यवान मार्गदर्शन के लिए छात्र-छात्राओं ने सीए व्योमेश पाठक का धन्यवाद किया। कॅरिअर काउंसलिंग के दौरान डब्लूआईआरसी कल्याण-डोंबिवली युनिट के चेयरमैन सीए कौशिक गडा, पूर्व अध्यक्ष सीए जीतू रामरख्यानी, सीए व्योमेश पाठक, सीए सतीश फराटे तथा कार्यक्रम के संयोजक सीए प्रदीप मेहता एवं आदर्श कॉलेज की प्रिंसिपल संगीता पांडेय सहित तमाम लोग मौजूद थे। सीए व्योमेश पाठक सहित कई अन्य पदाधिकारियों ने भी छात्र-छात्राओं का काउंसलिंग किया, जिसके लिए संयोजक सहित कॉलेज की प्रबंधन समिति ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।