
डब्लूआईआरसी के कल्याण-डोंबिवली ब्रांच द्वारा 200 विद्यार्थी सम्मानित
केडी युनिट के पदाधिकारियों ने दी आगामी करियर के लिए शुभकामना
एसएन दुबे
कल्याण– रविवार को कल्याण के अग्रवाल कॉलेज में डब्लूआईआरसी के कल्याण-डोंबिवली ब्रांच द्वारा सीए की परीक्षा में उत्तीर्ण 200 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में डब्लूआईआरसी विकासा के चेयरमैन सीए केतन सैय्या के अलावा डब्लूआईआरसी गवर्निंग काउंसिल के मेंबर सीए अंकित अग्रवाल, डब्लूआईआरसी कल्याण-डोंबिवली ब्रांच के चेयरमैन सीए कौशिक गडा, डब्लूआईआरसी कल्याण-डोंबिवली ब्रांच के सेक्रेटरी सीए मयूर जैन, वाइस चेयरमैन सीए परागप्रभु देसाई, ट्रेजरर राकेश अग्रवाल एवं डब्लूआईसीएएसए की चेयरमैन रोशनी भावनानी सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।समारोह में प्रमुख अतिथि एवं एशोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा सीए उत्तीर्ण विद्यार्थियों के करियर के लिए काउंसलिंग किया गया। जिसमें कल्याण, डोंबिवली, भिवंडी, उल्हासनगर, अंबरनाथ तथा बदलापुर के करीब 200 विद्यार्थी मौजूद थे। समारोह में प्रमुख अतिथि सीए केतन शय्या के अलावा सीए व्योमेश पाठक ने उनके मौजूदा करियर के बारे में जानकारी देकर मार्गदर्शन किया।डब्लूआईआरसी कल्याण-डोंबिवली युनिट के चेयरमैन सीए कौशिक गडा एवं सेक्रेटरी सीए मयूर जैन ने अग्रवाल कॉलेज के ट्रस्टी धनजी सोमानी का आभार व्यक्त करते हुए उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके आगामी करियर के लिए शुभ कामना व्यक्त किया।