भिवंडी-कल्याण शीलफाटा रोड़ को मिली 6 लेन की मंजूरी

भिवंडी-कल्याण शीलफाटा रोड़ को मिली 6 लेन की मंजूरी

जाम की समस्या से मिलेगी निजात

561 करोड़ रुपए निधी मंजूर

एसएन दुबे

कल्याण- महानगरों से जुड़े उपनगर में भी यातायात की समस्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। कभी कभी भिवंडी और कल्याण शीलरोड़ पर ग्रीडलॉक हो जाता है जिसके चलते वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं और घण्टों तक वाहन रेंगने पर विवश हो जाते हैं। ऐसे में भिवंडी-कल्याण शीलफाटा रोड़ को 6 लेन करने का निर्णय जनमानस के हित में अत्यंत सराहनीय है। कल्याण पूर्व के बीजेपी विधायक गणपत गायकवाड ने सरकार के इस निर्णय की सराहना करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है। बतादें कि राज्य सरकार ने भिवंडी-कल्याण शीलफाटा रोड़ को 6 लेन की मंजूरी दी है। इसके लिए राज्य सरकार ने 561 करोड़ रुपए निधी का प्रावधान किया है। भाजपा विधायक गणपत गायकवाड ने कहा कि सरकार ने मेट्रो प्रकल्प को भी संलग्न किया है। भिवंडी से लेकर शीलफाटा तक 6 लेन हो जाने से जाम और लंबी कतार की समस्या सर्वदा के लिए दूर हो जाएगी और वाहनों का आवागमन सुगम होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पुलिस महानगर न्यूज़पेपर के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 7400225100,8976727100
%d bloggers like this: