
महापालिका और सीए के साथ धोखाधड़ी करने वाले दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
ठेका के लिए फर्म के फर्जी दस्तावेज का इस्तेमाल
एसएन दुबे
कल्याण– ठेका के लिए महापालिका और सीए के साथ धोखाधड़ी करने वाले दो लोगों के खिलाफ बाजारपेठ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। बताया जाता है कि महापालिका में कीटनाशक दवाओं की छिड़काव के टेंडर निकला था। टेंडर पाने के लिए महेंद्र सानप और रोहिदास भेरले ने आपस में सांठगांठ कर एक सीए का फर्जी फर्म और नकली हस्ताक्षर-मुहर का इस्तेमाल कर टेंडर भरा। पुलिस के अनुसार टेंडर भरने के लिए महेंद्र और रोहिदास ने चार्टर्ड एकाउंटेंट मेहराज शेख के फर्म का फर्जी टर्नओवर सर्टिफिकेट की साजिश रची और ऑन लाइन ठेका भरा। इतना ही नहीं आरोपियों ने सीए मेहराज के फर्जी सिग्नेचर और स्टांप का भी इस्तेमाल किया। मेहराज को इसकी भनक लगते ही वह फौरन बाजारपेठ थाने पहुंचे और महेंद्र व रोहिदास के खिलाफ धारा 420, 465, 467 और 471 के तहत मुकदमा दर्ज कराया।