पचास हजार मतदाताओं का नाम हुआ कम-मनपा आयुक्त डा.भाऊसाहब दांगडे

पचास हजार मतदाताओं का नाम हुआ कम-मनपा आयुक्त डा.भाऊसाहब दांगडे

मनपा आयुक्त ने की पत्रकारों के साथ चाय पर चर्चा

एसएन दुबे

कल्याण- मंगलवार को मनपा मुख्यालय में महानगर पालिका के नवनियुक्त आयुक्त डा.भाऊसाहब दांगडे ने पत्रकारों के साथ चाय पे चर्चा की। इस दौरान कमिश्नर डा.भाऊसाहब दांगडे के अलावा मनपा के अतिरिक्त आयुक्त सुनील पवार, महानगर पालिका के सचिव संजय जाधव और जनसंपर्क अधिकारी माधवी पोफले सहित तमाम पत्रकार मौजूद थे। चाय पे चर्चा के दौरान मनपा आयुक्त डा.भाऊसाहब दांगडे ने कहा कि 13 से 15 अगस्त तक घर-घर में झंडा फहराना है। बीच में झंडे को उतारने की आवश्यकता नहीं है। चुनाव आयोग ने राष्ट्रीय स्तर पर सूचना दे दी है और तिरंगे को 15 अगस्त की शाम सूर्यास्त के पहले उतारना है। मनपा प्रशासन 2 लाख झंडे की डिमांड की है जिसमें डेढ़ लाख झंडे मनपा क्षेत्र में वितरित किए जाएंगे, और 50 हजार झंडों को ठराविक दुकानों के माध्यम से विक्री करने का प्रावधान किया गया है। तिरंगे का अपमान ना हो इस बात का ख़याल सभी को रखना होगा। आगामी निकाय चुनाव पर चर्चा करते हुए मनपा आयुक्त ने कहा कि जिनके नाप पता सही नहीं मिले हैं वैसे 50 हजार मतदाताओं के नाम कम हुए हैं। दांगडे ने अपील किया कि जिनका नाम इधर-उधर हो गया है या मतदाता सूची में संशोधन करना चाहते हैं वे 6,7 और 8 नम्बर का फार्म भरकर केंद्र पर जमा कर सकते हैं। स्मार्ट सिटी के काम-काज को लेकर मनपा आयुक्त डा.भाऊसाहब दांगडे ने कहा कि स्मार्ट सिटी के काम में तेजी लाने का प्रयास जारी है और उसे जल्द पूरा करने के लिए गति लाई जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि जिस प्रॉपर्टी पर टेक्स नहीं लगा है उसपर सर्वे कराए जाने के बाद टेक्स लगाया जाएगा। साथ ही मनपा क्षेत्र में बहुत सारे रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी को कामर्शियल में परिवर्तित किया गया है जिसे चेक करने के बाद कामर्शियल टेक्स लगाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पुलिस महानगर न्यूज़पेपर के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 7400225100,8976727100
%d bloggers like this: