फिल्म काली के विवादित पोस्टर के चलते निर्माता पर मुकदमा दर्ज

फिल्म काली के विवादित पोस्टर के चलते निर्माता पर मुकदमा दर्ज

योगेश पाण्डेय – संवाददाता 

लखनऊ – फिल्म काली की निर्माता पर लखनऊ के हजरतगंज थाने में धार्मिक भावनाओं को भड़काने का मामला दर्ज किया गया है। फिल्म के जारी किए गए पोस्टर में देवी काली को सिगरेट पीते हुए दर्शाया गया है।

फिल्म काली की निर्माता लीना मणी मेकलाई के खिलाफ हजरतगंज थाने में धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में फिल्म का एक पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसके बाद वकील प्रकाश शुक्ला ने हजरतगंज थाने में तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक के मुताबिक मूल रूप से उन्नाव के पडरी कला निवासी वेद प्रकाश शुक्ला वकील हैं उन्होंने तहरीर दी कि सोमवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्टर तेजी से वायरल हो रहा है। पोस्टर फिल्म काली का है। जिसमें काली देवी को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है। इस पोस्टर को लेकर आम जन मानस में आक्रोश व्याप्त है।

सोशल मीडिया पर भी लोग इसे लेकर अपना रोष प्रकट कर रहे हैं। जानकारी की गई तो पाया गया कि लीना मणी मेकलाई जो कि फिल्म निर्माता हैं का यह कृत्य वर्ग विशेष का अपमान करने वाला और धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला है। डीसीपी मध्य के मुताबिक वकील वेद प्रकाश शुक्ला की तहरीर पर फिल्म निर्माता के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पुलिस महानगर न्यूज़पेपर के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 7400225100,8976727100
%d bloggers like this: