
सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स मामले में उनके मित्र सिद्धार्थ पिठानी को मिली जमानत
योगेश पाण्डेय – संवाददाता
मुंबई : दो वर्ष पहले अपने कमरे में पंखे से लटककर आत्महत्या करने वाले फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी को उनकी मौत से जुड़े एक ड्रग मामले में सोमवार को हाईकोर्ट ने जमानत दे दी। न्यायमूर्ति भारती डांगरे की एकल पीठ ने पिठानी को 50,000 रुपये की जमानत पर मंजूरी दी। अदालत ने स्पष्ट किया कि जमानत का विस्तृत आदेश बाद में दिया जाएगा।
पिठानी को मई 2021 में सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स ने गिरफ्तार किया था। उसे नशीले पदार्थों की तस्करी और आरोपी को शरण देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में आप पर आरोप लगाया गया है। इसके अलावा, पिठानी ने यह दावा करते हुए जमानत मांगी थी कि उसके पास से कोई ड्रग्स नहीं मिला है या वह मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का हिस्सा नहीं है। इस मामले में एक्ट्रेस और सुशांत की करीबी रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक को भी गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल दोनों जमानत पर बाहर हैं।