
भाजपा कितने भी भ्रम पैदा करे, राज्य की जनता इसे कभी स्वीकार नहीं करेगी
संजय राउत हुए आक्रामक, भाजपा और फडणवीस पर जमकर साधा निशाना
योगेश पाण्डेय – संवाददाता
मुंबई – राज्य में जारी सत्ता संघर्ष भले ही खत्म हो गया ही लेकिन राजनीतिक प्रतिद्वंदता बदस्तूर जारी है। शिवसेना सांसद और प्रवक्ता संजय राउत ने भाजपा और देवेन्द्र फडणवीस की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि भले ही आप कितना भी भ्रम फैलाने के प्रयास करें परन्तु इस राज्य की जनता इसे कभी स्वीकार नहीं करेगी। अगर वास्तव में बालासाहेब ठाकरे का आशीर्वाद आपको मिला होता तो आप आज राज्य के मुख्यमंत्री होते, न की उपमुख्यमंत्री के पद पर बैठते। बालासाहेब ठाकरे का नाम ही ज्वालामुखी है, इस आग से मत खेलो।
संजय राउत ने कहा, अभी तक जिन लोगों ने शिवसेना और बालासाहेब ठाकरे की आग से खेलने की कोशिश की, उन्होंने सिर्फ अपना हाथ झुलसाया है, उनका राजनीतिक करियर भी ऐसा ही है। इसलिए जनता तय करेगी कि आपने हमारे किस विधायक को कैद या हिरासत में लिया है। हमने अब उनके बारे में बात करना बंद कर दिया है कि वे महाराष्ट्र आ गए हैं। वे अपने क्षेत्र में जाना चाहते हैं। अगर उन्होंने अपना फैसला कर लिया है, तो इसे उनका होने दें। हम उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना को ले सकते हैं और मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि यह शिवसेना भविष्य में इस राज्य का नेतृत्व करेगी।
साथ ही, महाराष्ट्र की मिट्टी में पाखंड और झूठ को कभी अनुमति नहीं दी गई, यह इतिहास है। शिवसेना की पीठ पर अब तक कई ऐसे हमले हो चुके हैं, लेकिन शिवसेना उस हमले को पचाकर खड़ी है। आज भी बीजेपी को महाराष्ट्र में अपना वजूद दिखाने के लिए बालासाहेब ठाकरे की जरूरत पड़ती है। यह बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना के महत्व को रेखांकित करता है।फिर भी संजय राउत बोले।