
पालघर पुलिस स्टेशन अंतर्गत पकड़े गए दो शातिर आरोपी
देशी पिस्टल के साथ ६ जिंदा कारतूस बरामद
लोकल क्राइम ब्रांच को मिली सफलता
प्रभाव संवाददाता
पालघर/ पालघर पुलिस स्टेशन अंतर्गत दो शातिर आरोपी पकड़े गए है, और उनके पास से देशी पिस्टल के साथ ६ जिंदा कारतूस बरामद किया गया हैं। बता दे कि यह कामयाबी पालघर लोकल क्राइम ब्रांच टीम को मिला हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ पालघर पुलिस स्टेशन में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। यह जानकारी पुलिस ने शुक्रवार को दी है।पुलिस ने बताया कि 29 जून को अजय वसावे पीआई (लोकल क्राइम ब्रांच पालघर) को एक गोपनीय मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली थी कि पालघर पश्चिम में एक नकली पिस्तौल की बिक्री की जाएगी। प्राप्त खबर के अनुसार लोकल क्राइम ब्रांच पालघर के पुलिस निरीक्षक अजय वसावे ने पालघर पश्चिम में एक टीम भेजी। पुलिस टीम ने संदिग्ध शख्स को हिरासत में ले लिया और तलाशी ली। पुलिस ने बताया कि,दो आरोपियों को (उम्र 35 व 40 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास देशी बनावटी पिस्टल व 6 जिंदा कारतूस जप्त की गयी है। कुलमिलाकर 27100 रुपये का माल जप्त की गई है।संबंधित मामले की जांच पीएसआई एस.एन उबाले कर रहे है।