एक्सपायरी माल बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही शुरू

एक्सपायरी माल बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही शुरू

भिवंडी – एक्सपायरी माल भिवंडी में बेचे जाने की खबर मीडिया में आने से संबंधित अन्य व औषध विभाग प्रशासन सतर्क हो गया है। अन्न व औषध प्रशासन विभाग ने 3 दिन से दुकानदारों पर दंडात्मक कारवाई शुरू कर दी है, जिसकी वजह से दर्जनों दुकानदार डर कर अपनी दुकान में ताला लगा कर भूमिगत हो गए है।

मिली जानकारी के अनुसार, अन्न निरीक्षक माणिक जाधव व रामलिंग बोडके की टीम विगत 3 दिन से शहर स्थित दुकानों की समग्र जानकारी प्राप्त कर कार्यवाही कर रही है। अन्न व औषध प्रशासन विभाग के अधिकारियों ने गैबीनगर स्थित औलिया मस्जिद के पास ताज बाजार नामक दुकान में छापेमारी कर प्रभात दूध का फ्लेवर मिल्क, भिकाजी फ्लेवर चिप्स, अरहर दाल, रिफाईंड तेल ऐसे 11 खाद्य व जीवनावश्यक पदार्थ एक्सपायरी डेट होने बाद भी विक्री करते हुए पाए जाने पर कार्यवाही की और दुकान मालिक पीरमोहम्मद अब्दुल सत्तार खान के खिलाफ अन्न सुरक्षा मानक अधिनियम के अनुसार 25 हजार रुपए की दंडात्मक कार्यवाही की गई। अन्न व औषध विभाग की कड़ी कार्यवाही शुरू करने से दर्जनों दुकानदारों ने अपनी दुकानों में ताले लगा कर भूमिगत हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पुलिस महानगर न्यूज़पेपर के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 7400225100,8976727100
%d bloggers like this: