
दिनदहाड़े ज्वेलर्स मालिक पर कातिलाना हमला
डोंबिवली के आगरकर रोड़ की घटना
महिला की वेश में बुर्का पहनकर आया था हमलावर
एसएन दुबे
कल्याण– डोंबिवली में दिनदहाड़े एक ज्वेलर्स मालिक पर कातिलाना हमला किए जाने का मामला उजागर हुआ है। हमलावर बुर्का पहनकर महिला की वेश में आया और दुकान में घुसकर मन्ना ज्वेलर्स के मालिक तारकनाथ मन्ना पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर फरार हो गया। हमले में बुरी तरह घायल मन्ना को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। रामनगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डोंबिवली के आगरकर रोड़ पर स्थित मन्ना ज्वेलर्स के मालिक तारकनाथ मन्ना पर दिनदहाड़े बुर्काधारी बनकर आया हमलावर दुकान में घुसकर चाकू से हमला किया और फरार हो गया। पुलिस को सूचना देने के बाद आसपास के लोगों ने मन्ना को अस्पताल में भर्ती कराया। रामनगर पुलिस मुकदमा दर्जकर मामले की जांच में जुटी है। रामनगर के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सचिन सांडभोर ने बताया कि हमले का कारण अभी तक पता नहीं चला है। सीसीटीवी के माध्यम से हमलावर की पहचान की जा रही है। वहीं दिनदहाड़े हुई इस घटना को लेकर ज्वेलर्स दुकानदारों में नाराजगी बनी हुई है। घटना की निंदा करते हुए एशोसिएसन के अध्यक्ष सागरमल इंटोदिया ने हमलावर को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।