
भिवंडी में गुटखा माफियाओं की धरपकड़ सतत जारी
एक माह में छह जगह छापामारी में पौने तीन करोड़ का गुटखा पकड़ा गया
भिवंडी –भिवंडी पुलिस द्वारा गुटखा माफियाओं की धरपकड़ सतत जारी है। कोनगांव पुलिस व अन्न औषध विभाग के अधिकारियों ने पिंपलास गांव स्थित आर.के.जी गोदाम पर छापामार 21 लाख 85 हजार 920 रुपये के कीमत के प्रतिबंधित गुटखा व 08 लाख रूपये कीमत की आयसर टेंपो कुल 29 लाख 85 हजार 920 रुपये का माल बरामद किया है। जबकि पुलिस व उक्त विभाग ने पिछले एक माह में शहर व ग्रामीण क्षेत्र में कुल छह जगहों पर छापामार कर तकरीबन पौने तीन करोड़ का गुटखा बरामद किया है। हैरत की बात यह है कि छापेमारी के बाद पुलिस सिर्फ वाहन चालक व क्लीनर पर केस दर्जकर मामले की इतिश्री कर देती है। जबकि इन गुटखों को तस्करी द्वारा शहर में लाने वाले माफियाओं पर पुलिस नकेल नही कस रही है। जिसके कारण धरपकड़ के बावजूद तस्करी द्वारा गुटखा लाने व उसका सप्लाई किए जाने का कारोबार बदस्तूर जारी है
आयसर टेंपो सहित 29 लाख का गुटखे को पुलिस ने पुनः पकड़ा
पुलिस के अनुसार भिवंडी की कोनगांव पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि पिंपलास गांव स्थित आर. के.जी. गोदाम में एक आयशर टेंपो में प्रतिबंधित केसर युक्त प्रिमियम नजर 9000 एक्सफर्ट क्वालिटी का गुटखा आया हुआ है। उक्त सूचना के बाद वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गणपतराव पिंगले ने अन्न औषध विभाग के अधिकारियों को साथ मे लेकर उक्त गोदाम में छापामार कर 21 लाख 85 हजार 920 रुपये के कीमत के प्रतिबंधित गुटखा व 08 लाख रूपये कीमत की आयशर टेंपो कुल 29 लाख 85 हजार 920 रुपये का मुद्देमाल बरामद किया है। साथ ही टेंपो चालक व क्लीनर को हिरासत में लेकर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके पहले नारपोली पुलिस ने एक टेंपो से 6 लाख 68 हजार 8 सौ रुपए मूल्य का प्रतिबंधित गुटखा जप्त किया था। इसे गुजरात से लाने वाले दो लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए टाटा टेंम्पो भी जप्त किया था। यह गुटखा अंकितकुमार त्रिलोकनाथ चौहान (21) व नारायण तानाजी पाटिल उर्फ विकास शिवराज (33) प्रतिबंध के बावजूद भिवंडी ला रहे थे।
खारबांव रास्ते पर नाकाबंदी की और भिवंडी दिशा के तरफ आ रही चार टेंपो को रोक कर उनकी तलाशी ली तो उसमें से 63 लाख 30 हजार रुपये मूल्य का प्रतिबंधित गुटखा, सुगंधित तंबाकू बरामद हुआ। तीन टेंपो चालकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तार चालकों ने पूछताछ के दरम्यान बताया कि कालवार गांव स्थित श्री शुभम इंडस्ट्रियल पार्क गोदाम के सामने एक वाहन में गुटखा लादा गया है। उक्त जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम ने तत्काल कालवर गांव पहुँचकर गोदाम के सामने खड़ा एक कंटेनर की तलाशी ली। जिसमें 01 करोड़ 03 लाख 93 हजार रुपये के राजनिवास गुटखा, प्रिमियम एक्स. एल. 01 जाफरानी जर्दा,गोल्ड 9000, पी.के. गुटखा आदि विभिन्न कंपनियों के गुटखा व तंबाकू बरामद हुआ।