
कटर से गला काटकर युवक की हत्या, आरोपी फरार
भिवंडी– काम का श्रेय लेने की होड़ में साथ काम करने वाले मोहम्मद आसिफ अंसारी 19 ने अपने साथ काम करने वाले राजू क्यातम 18 की कटर से गला काट कर हत्या कर दी। हत्या के पश्चात आरोपी फरार है। नारपोली पुलिस ने 3 टीम बनाकर हत्या आरोपी को ढूंढने का कार्य तेजी से शुरू किया है।
मिली जानकारी के अनुसार भिवंडी तालुका के अंतर्गत गोदाम क्षेत्र के वल ग्राम पंचायत अंतर्गत सिद्धार्थ इंटरप्राइजेज नाम की लैमिनेशन पेपर के गोदाम में विगत 1 वर्षों से राजू क्यातम 18 और मोहम्मद आसिफ उर्फ साकिब रईस अहमद अंसारी 21 नामक दो मजदूर रेडियम काटने का कार्य करते थे। मालिक के निगाह में अपनी पहचान व काम का श्रेय लेने के लिए उक्त दोनों युवकों में होड़ मची हुई थी, जिसके कारण आए दिन दोनों के काम को लेकर वाद विवाद भी होता था। घटना के दिन लगभग 1:30 बजे काम करने के बीच दोनों में विवाद हुआ, जिसके कारण आसिफ अंसारी ने राजू के गले पर रेडियम काटने के कटर से हमला कर उसका गला काट कर फरार हो गया। जिससे राजू की मौत हो गयी। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद नारपोली पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए स्वर्गीय इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल, भिवंडी भेज दिया। गोदाम मालिक की शिकायत पर नारपोली पुलिस ने मोहम्मद आसिफ अंसारी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। नारपोली पुलिस की तीन अलग अलग टीम हत्या के फरार आरोपी की तलाश जोरो से जुटी है। मामले की जांच पुलिस निरीक्षक संभाजी जाधव कर रहे हैं।