
सीए की ऑफिस में महिला एडमिन ने की 76 लाख 48 हजार की धोखाधड़ी, मुकदमा दर्जकर पुलिस जुटी जांच में…
कृष्णा टेक्स कंसल्टेंसी कंपनी का मामला…
एसएन दुबे
कल्याण- सीए के यहां काम करने वाली एक महिला एडमिन द्वारा 76 लाख 48 हजार रुपए की धोखाधड़ी किए जाने का मामला उजागर हुआ है। लक्ष्मी मोदेकर नामक महिला कल्याण पूर्व के लोकधारा स्थित कृष्णा टेक्स कंसल्टेंसी नामक फर्म में बतौर एडमिन के रूप में काम करती थी। 2017 से 21 अगस्त 2021 के बीच उसने 76 लाख 48 हजार 177 रुपए की धोखाधड़ी कर फरार हुई है। म्हारल के पास रिजेंसी एंटोरिया में रहने वाले रामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने कृष्णा टेक्स कंसल्टेंसी की एडमिन श्रीमती लक्ष्मी मोदेकर के खिलाफ कोलसेवाड़ी पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज करवाया है,जिसकी पीआई एसएस कुंभार कर रहे हैं। कोलसेवाड़ी पुलिस के अनुसार एडमिन के रूप में काम करने वाली लक्ष्मी नामक महिला ने टेक्स बुक व फी कलेक्शन रजिस्टर में जमा रकम को कम कर उपर का सारा रकम निकाल लिया है। उसी तरह उसने खुद की गूगल एकाउंट में क्लाइंटों से पैसा मंगाकर 4 साल के बीच कुल 76 लाख 48 हजार 177 रुपए की धोखाधड़ी की है। फिलहाल मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है।