
5 लाख रुपए मूल्य की 52 मोबाइल फोन बरामद,डीसीपी पानसरे के हाथों 20 लोगों को दिया गया मोबाइल..
दो कर्मठ सिपाहियों की मेहनत रंग लाई…
एसएन दुबे (विशेष प्रतिनिधी)
कल्याण- कल्याण की खड़गपाडा पुलिस ने 5 लाख रुपए मूल्य की 52 मोबाइल फोन बरामद किया है। ये सभी मोबाइल फोन कल्याण एवं आसपास से चोरी हुए थे। मंगलवार को कल्याण के डीसीपी विवेक पानसरे के हाथों 20 लोगों को मोबाइल फोन दिया गया। मंहगी मोबाइल फोन वापस मिलने के बाद लोग काफी खुश नजर आए। खड़गपाडा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अशोक पवार ने बताया कि हवालदार सुनील पवार और कुशाल जाधव की टीम बनाई गई थी। दोनों पुलिसकर्मियों ने टेक्निकल आधार पर जांच करने के बाद जिले के विभिन्न भागों से चोरी और गायब हुए 52 मोबाइल फोन बरामद किया। प्रथम चरण में डीसीपी विवेक पानसरे के हाथों 20 मोबाइल वितरित किया गया। दूसरे चरण में अन्य मोबाइल धारकों की पहचान होने के बाद उन्हें उनका मोबाइल सुपुर्द किया जाएगा। मोबाइल मिलने के बाद लोगों ने खड़गपाडा पुलिस को धन्यवाद देते हुए उनका आभार प्रकट किया।