
जल्द अमीर बनने की चक्कर में पकड़े गए पांच युवक, चोरी की 20 एसी मशीन और 2 कार बरामद..
डोंबिवली के मानपाड़ा थाने की घटना…
एसएन दुबे
कल्याण- जल्द अमीर बनने की चक्कर में पांच युवकों ने चोरी का रास्ता अपनाया लेकिन ज्यादा दिन वे पुलिस को चकमा नहीं दे पाए और पकड़े जाने के बाद हवालात की हवा खा रहे हैं। घटना डोंबिवली के मानपाड़ा पुलिस स्टेशन क्षेत्र की है। रहमान खान, दीपक बनसोडे, विनोद महतो, सलीम राशीद और आदिल कपूर नामक युवक अलग-अलग क्षेत्र में काम करते थे। जल्द अमीर बनने की चक्कर में इन लोगों ने एसी चोरी करना सुरु किया। पांचों ने कुल 78 एसी चोरी किए और फेरीवालों की तरह सड़क पर रखकर बेचना सुरु किया। बताया जाता है कि डोंबिवली के दावड़ी क्षेत्र में रिजेंसी अनंतम हाउसिंग कम्प्लेक्स में काम चल रहा था। प्रत्येक फ्लैट में तीन एयर कंडीशन बिठाना था। उक्त साइड से यह लोग एसी चोरी कर रहे थे। एक दिन साइड सुपरवाइजर ने देखा तो पता चला कि 78 एसी मशीन गायब है। डोंबिवली के मानपाड़ा पुलिस से इस बात की शिकायत की गई। जांच के बाद मानपाड़ा पुलिस ने रहमान खान, दीपक बनसोडे, विनोद महतो, सलीम राशीद और आदिल कपूर को गिरफ्तार कर 20 एसी मशीन बरामद किया जिसकी कीमत 5 लाख 88 हजार रुपए बताया जा रहा है। वहीं पुलिस ने इन आरोपियों के पास से 15 लाख का 2 कार भी बरामद किया है।बताया जाता है कि रहमान खान और दीपक बनसोडे एक निजी कॉल सेंटर में ड्राइवर हैं। विनोद महतो वाचमैन का काम करता है। पांचों को जल्द अमीर बनने का शौक था लेकिन सभी पकड़े गए और फिलहाल जेल की हवा खा रहे हैं।